आघाड़ी ने मारी बाजी, APMC चुनाव में भाजपा को धोबीपछाड़, 4 समितियों में कांग्रेस-राकां समर्थित पैनल विजयी

Loading

वर्धा. जिले की 4 कृषि उपज बाजार समिति के चुनाव में कांग्रेस-राकां समर्थित आघाड़ी ने भाजपा को धोबी पछाड़ दिया है़ वर्धा, देवली-पुलगांव, आष्टी व सेलू-सिंदी रेलवे समिति पर महाविकास आघाड़ी ने अपना परचम लहराया है़ मतदान के तुरंत बाद मतगणना को आरंभ हुई. विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होते ही कांग्रेस-राकां समर्थित पैनल ने जश्न मनाया़ वर्धा कृउबास में आघाड़ी समर्थित किसान एकता आघाड़ी पैनल के पांडुरंग देशमुख, पुरुषोत्तम टोणपे, अमित गावंडे, विलास मेघे, रमेश मोंडे, साहब भोयर, अमित देशमुख, वैशाली उमाटे, सोनल भोगे, संदीप देशमुख, प्रफुल कुचेवार, संदीप शिंदे, दिनेश गायकवाड, पवन गोडे व उमेश जिंदे, विशाल तिवारी, महेश भुतडा, मुकुंद बेलखेड़े विजयी हुए.

देवली में कांग्रेस को एकतरफा मिली जीत 

पुलगांव-देवली बाजार समिति के चुनाव में कांग्रेस-सहकार गुट समर्थित किसान सहकारी एकता पैनल ने एकतरफा विजय हासिल की. यहां भाजपा का पूर्णत: सूपड़ा साफ हो गया. कांग्रेस व सहकार गुट समर्थित विजयी उमीदवारों में मनोज वसु, प्रमोद वंजारी, रवींद्र चौधरी, मनीष खड़से, संजय गावंडे, अरविंद वानखेड़े, संजय बोबडे, अश्विनी अडकिने, मनीषा भामरखेड़े, संजय कामनापुरे, अरुण माहुरे, जयकुमार वाकडे, अमर तीनघसे, डा़ मिलिंद ठोंबरे, अशोक आडबेले, हरिष कुमार ओझा विजयी हुए़  जबकि बहादुर चौधरी यह पहले ही अविरोध चुनकर आये थे़  विजयी उमीदवारों ने गुलाल खेलकर आनंदोत्सव मनाया़  देवली-पुलगांव में 91.12 प्रश मतदान हुआ़  यहां 1123 में से 1050 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया. 

वर्धा एपीएमसी में 93.84 प्रश मतदान

वर्धा कृषि उत्पन्न बाजार समिति के लिये कुल 93.84 प्रश मतदान हुआ़  इसमें सुबह 8 से दोपहर 4 बजे दौरान कुल 1754 में से 1646 ने मतदान किया़  इसमें केंद्र 1 में सह़ संस्था गुट के लिए 96.09 प्रश, केंद्र क्रं.2 में 96.21 प्रश मतदान हुआ़ केंद्र क्रं.3 में ग्रापं गुट के लिए 94.09 व केंद्र क्रं.4 पर ग्रापं 95.02 प्रश मतदान हुआ़ व्यापारी/अडतिये गुट से 87.72 प्रश व हमला/मापारी गुटसे 96.70 प्रश मतदान दर्ज हुआ. 

आष्टी शहीद-कारंजा घाड़गे में 96 प्रश

आष्टी-कारंजा कृउबास के लिये कुल 96 प्रश मतदान हुआ़  यहां कुल 1880 मेंसे 1806 मतदाताओं ने मतदान किया़  ग्रापं आष्टी गुट के लिये 95.78 प्रश, ग्रापं कारंजा 95.71 प्रश, सेवा सहकारी आष्टी 96.67 प्रश, सेवा सह़ कारंजा 96.60 प्रश, व्यापारी/अडतिये आष्टी शतप्रतिशत, व्यापारी/अडतिये कारंजा 93.33 प्रश, हमाल/मापारी आष्टी 79.31 प्रश, हमाल/मापारी कारंजा 96.94 प्रश मतदान हुआ़ चुनाव निर्णय अधिकारी के रूप में एसएस बन्सोड, ग.आर. धोंगडे ने काम संभाला. 

सेलू-सिंदी रेलवे में 97.30 प्रश मतदान

सेलू-सिंदी रेलवे कृशि उपज बाजार समिति के लिये कुल 97.30 प्रश मतदान हुआ़  यहां 1223 में से 1190 मतदाताओं ने अपना अधिकार बजाया़  सहकारी संस्था गुट के लिये 98.02 प्रश, ग्रापं गुट के लिये 97.11 प्रश, व्यापारी व अडतिये गुट 95.06 प्रश व हमाल/मापारी गुट के लिये 96.38 प्रश मतदान दर्ज हुआ. 

चुनाव में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त

बाजार मंडियों के मतदान केंद्र पर भीड़ उमड़ी थी़  घोषणा होते ही विजयी उम्मीदवारों ने आनंदोत्सव मनाया़  इस दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात रखा गया था.