Fir
File - Photo

    Loading

    वर्धा. हाईमास्ट के करंट से बालक की मृत्यु प्रकरण में पुलगांव पुलिस ने नाचणगांव ग्रापं के जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

    ज्ञात हो कि 11 अक्टूबर को नाचणगांव के बाजार चौराहे पर भवानी मंदिर के पास ग्रापं द्वारा हाईमास्ट लाइट लगाया गया है़ नवरात्रि के दौरान खड़कपुरा निवासी अंश भानुदास कोडापे (8) व अलोक राऊत यह दोनों खेल रहे थे़ लोहे के कठड़े को हाथ लगने से दोनों को करंट लग गया़ इसमें अंश कोडापे की मौत हो गई़ तो अलोक राऊत गंभीर रूप से जख्मी हुआ.

    ग्रापं की लापरवाही से यह हादसा घटने का आरोप सर्वत्र किया गया़ विविध दलों ने भी ज्ञापन सौंपते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की थी़ मृतक के परिजनों ने भी इस प्रकरण में ग्रापं प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी़.

    आखिरकार प्रकरण में उद्योग ऊर्जा कामगार विभाग के बिजली निरीक्षक की रिपोर्ट व जांच के बाद पुलगांव पुलिस ने ग्रापं के जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.