
वर्धा. मकान में चोरी करने का प्रयास करते दो चोरों को नागरिकों की सतर्कता से रंगेहाथ पकड़ा गया़ पश्चात उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया़ उक्त मामला हिंगनघाट के कवडघाट में सामने आया.
जानकारी के अनुसार कवडघाट निवासी नरेश श्रावण दाते (48) परिवार के साथ आंगन में सो रहे थे़ मध्यरात्रि में उन्हें मकान के भीतर कुछ हरकत दिखाई दी़ अलमारी खोलने की आवाज सुनाई दी़ संदेह आने पर उन्होंने आसपड़ोस के नागरिकों को जगाया़ पश्चात भीतर प्रवेश करने पर एक व्यक्ति अलमारी में चोरी करते दिखाई दिया़ उसे नरेश दाते ने पकड़ लिया़ पश्चात नागरिकों की मदद से अंधेरे में छीपकर बैठे दूसरे चोर को भी दबोचा गया.
इसकी सूचना मिलते ही हिंगनघाट पुलिस मौके पर पहुंची़ नागरिकों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया़ पुलिस ने हिंगनघाट के बिडकर वार्ड निवासी निखिल नरेंद्र साटोणे (19) व ऋषि जितेंद्र रघाटाटे (20) के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.