Cotton Price
File Pic

    Loading

    आष्टी शहीद (सं). जिले की अनेक जिनिंग में कपास की खरीदारी चल रही है़  तहसील के तलेगांव स्थित एमआर जिनींग प्रेसिंग में गुरुवार को कपास खरीदी का शुभारंभ किया गया. पहले ही दिन कपास को प्रति क्विंटल 9,161 रुपये दाम दिया गया़  सर्वप्रथम कांटा पूजन कर खरीदारी को प्रारंभ हुआ़  प्रथम कपास बिक्री के लिये लाने वाले किसान रामदास पचारे, किशोर खाजबागे, रोशन महाडिक, आकाश कुयटे, अशोक सहारे, राजू नेहारे, सम्राट थूल, दुर्गेश पारिसे व अन्य किसानों को जिनिंग प्रेसिंग के संचालक नारायन राठी, रामेश्वर राठी, दिलीप राठी, हरिष राठी, गिरिष राठी की ओर से गाड़ी पूजन कर टोपी, दुपट्टा व श्रीफल देकर सत्कार किया.

    इस समय आष्टी कृषि उपज मंडी समिति के प्रशासक जीआर धोंगडे, पूर्व सभापति युवराज ढोले, पूर्व संचालक अरुण पालीवाल, सचिव नंदकुमार वरकड, सहायक सचिव नितिन चोपडे, खरीदी बिक्री के संचालक मधुकर बुले, विविध कार्यकारी सेवा. सहकारी संस्था के अध्यक्ष दिलीप टरके सहित चिस्तुर, वर्धमनेरी, पारडी, सारवाडी, आनंदवाडी, भारसवाडा, जलगांव, बेलोरा, खडका सहित अन्य क्षेत्र से पहुंचे किसान मौजूद थे़  पहले दिन 1,461 क्विंटल कपास की खरीदारी होने की जानकारी है़  कपास खरीदी के लिये आने वाले किसानों की भोजन की भी व्यवस्था की गई थी़  इस समय बाजार समिति व जिनिंग प्रेसिंग के कर्मचारी मौजूद थे. 

    कॉटन के भाव में बढ़ोतरी होने की संभावना 

    दूसरी ओर कपास का मूल्य आगामी दिनों में बढ़ने की उम्मीद से अनेक किसानों ने कपास घरों में ही रखा है़ पिछले कुछ दिनों से निजी तौर पर कपास की खरीदारी चल रही है़ शासकीय खरीदी केंद्र अब तक शुरू नहीं किए गए है़ फलस्वरुप कपास का मूल्य और बढ़ने की उम्मीद किसानों को है.