counting
File Photo

    Loading

    वर्धा. जिले में 18 दिसंबर को 111 ग्रामपंचायतों के लिये मतदान प्रक्रिया हुई़  अब सभी की नजरें चुनाव परिणामों की ओर लगी हुई है़  19 दिसंबर को सरपंच व सदस्य पद के कुल 1,818 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सामने आएगा. सुबह 9 बजे से वर्धा, आष्टी शहीद, कारंजा घाड़गे, समुद्रपुर, देवली, हिंगनघाट के तहसील कार्यालय तथा आर्वी में पंचायत समिति कार्यालय, सेलू के ग्रांप के परिणाम दीपचंद विद्यालय में घोषित किये जाएंगे़ इसके लिये प्रशासन ने 49 टेबलों की व्यवस्था की है़ जहां 26 नियंत्रण अधिकारी, 49 मतगणना पर्यवेक्षक सहित सहकर्मियों की नियुक्ति की गई है़ परिसर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात रहेगा़ जिले की 113 में से 111 ग्रापं के लिये रविवार को प्रत्यक्ष मतदान प्रक्रिया चली़  इसमें शाम 5.30 बजे तक जिले में कुल 77.80 प्रश मतदान हुआ.

    सबसे कम मतदान वर्धा तहसील में हुआ

    सबसे कम मतदान वर्धा तहसील में 67.01 प्रश दर्ज किया गया़ सेलू तहसील में 76.77 प्रश, देवली में 81.98 प्रश, आर्वी में 81.18 प्रश, आष्टी शहीद में सर्वाधिक 85.11 प्रश, कारंजा घाड़गे में 84.41 प्रश, हिंगनघाट में 83.35 प्रश व समुद्रपुर तहसील में 82.40 प्रश मतदान दर्ज किया गया़ कुल 347 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ़  सभी केंद्रों पर तगड़ा बंदोबस्त रखा गया था़ शांतिपूर्ण तरीके से जिले में मतदान प्रक्रिया पूर्ण हुई़ ग्रापं चुनाव के परिणामों की ओर सभी की नजरें टीकी हुई है़ अनेक ग्रापं में राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है़ अधिकांश जगहों पर भाजपा व कांग्रेस के बीच सीधा संघर्ष देखने मिल रहा है़ जिले की 111 ग्रापं के लिये सरपंच के कुल 340 प्रत्याशी अपना नसीब आजमा रहे है़ं वहीं सदस्य पद के लिये 1,478 प्रत्याशी मैदान में है.

    चुनाव विभाग की तैयारियां पूरी हुई

    कुल 342 प्रभागों में 845 सीटों के लिये प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किये थे़  इनमें से 158 सदस्य निर्विरोध चुने गये़  शेष 687 सीटों के लिये रविवार को मतदान हुआ. सोमवार को होने वाली मतगणना को ध्यान में रखते हुए चुनाव विभाग ने पुख्ता व्यवस्था की है़ तहसील, पंचायत समिति कार्यालय व संबंधित विद्यालय में कड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया है़ वर्धा के लिये 7 टेबल, सेलू में 8, देवली में 4, आर्वी में 6, आष्टी शहीद में 3, कारंजा घाड़गे में 9, हिंगनघाट में 6 व समुद्रपुर में 6 टेबल तैनात रखे गये है़ं मतगणना के लिये 26 नियंत्रण अधिकारी, 49 पर्यवेक्षक, 49 मतगणना सहायक, 87 सहकर्मी व 24 आरक्षित कर्मचारी नियुक्त किये गये है़.

    98,924 मतदाताओं ने किया मतदान

    जिले में महिला 61 हजार 291 व पुरुष 65 हजार 854 तथा अन्य 1 इस प्रकार कुल 1 लाख 27 हजार 146 मतदाता है़ इनमें से रविवार को हुए मतदान में 98 हजार 924 ने अपने अधिकार का उपयोग किया़ इसमें महिला 46 हजार 522, पुरुष 52 हजार 401 व अन्य 1 मतदाता का समावेश है़ वर्धा तहसील में कुल 20,337 ने मतदान किया़  सेलू में 19 हजार 638, देवली में 8 हजार 885, आर्वी में 17 हजार 271, आष्टी में 6 हजार 83, कारंजा में 11 हजार 77, हिंगनघाट में 9 हजार 73 व समुद्रपुर तहसील में 6 हजार 60 ने मतदान किया.