गंदगी से फैल रही बीमारियां, आप ने CO को सौंपा ज्ञापन

    Loading

    देवली (सं). शहर से सटे फुकटनगर में गंदगी का साम्राज्य है, जिससे नागरिकों में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है. इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने जनजागृति करते हुए परिसर में कीटनाशक का छिड़काव किया. पश्चात नप मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नाली व गंदगी की सफाई करने की मांग की.

    नप हद के फुकटनगर में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है. घर के सामने नाली व रोड नहीं रहने से घरों में बारिश का पानी, गंदा पानी आ रहा है. मार्ग पर बहने वाले दूषित पानी से छोटे बच्चे, नागरिकों को गुजरना पड़ रहा है. उसी तरह कुछ क्षेत्र में रोड व नाली का निर्माण कार्य पूर्ण तो हुआ है, लेकिन नाली में पानी जमा रहता है, जिससे गंदगी व बदबू फैली हुई है.

    इससे पूर्व एक बालिका की डेंगू से मौत हुई थी. परिणाम स्वरुप गंदगी से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है. इस ओर प्रशासन ने ध्यान देकर उपाय योजना करने की मांग आम आदमी पार्टी के सहसंयोजक किरण पारिसे, मिथुन नंदनवार, सचिन वैद्य, हर्षल गायकवाड, प्रमोद हटवार, विनोद गुल्हाने, किशोर केलवदे, सुदाम करलूके, नामदेव गरवारे, गजानन पचारे, सुनील पारिसे, चेतन निंबोरे, भानुदास रागीट, गणेश मेश्राम, गोविंदा आंबीलकर, उमेश तलांडे, मनोहर गवते, सुनील पाटिल ने की.