Ganesh Immersion
File Photo : PTI

    Loading

    वर्धा. 10 दिनों तक श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन लाड़ले बाप्पा को नम आंखों से विदाई दी गई़  इस दौरान शहर में 9 स्थानों पर कृत्रिम कुंड तैयार किए गए थे़  पर्यावरणपूरक विसर्जन को श्रद्धालुओं का अच्छा सकारात्मक प्रतिसाद मिला़  इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, आर्वी नाका चौक पर स्थानिय ढोल-ताशा पथक द्वारा बाप्पा को सलामी दी गई़  उसी प्रकार पवनार, येलाकेली नदी पर सार्वजनिक गणेश मंडलों का विसर्जन के लिए तांता लगा हुआ था़  नदी पर भी घरेलू तथा सार्वजनिक मूर्ति विसर्जन के लिए कुंड तैयार किया़  साथ ही निर्माल्य जमा करने के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी़

    दयालनगर में हुआ सार्वजनिक विसर्जन

    दयालनगर में वार्ड 49 में सामाजिक कार्यकर्ता रवि संगतानी के नेतृत्व में सार्वजनिक गणेश विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया गया़  इस दौरान सामूहिक आरती में कालोनी के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए थे़  सफलतार्थ दिनेश कोडवानी, विवेक रुपवानी, अमन अडवानी, साहिल कलवानी, विकास संगतानी, सुमित रुपवानी, विजय संगतानी ने सहयोग किया़  

    घर तक विसर्जन का अभिनव उपक्रम

    विसर्जन के कारण नदी का पानी खराब होकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है़  इससे कृत्रिम तालाब में गणेश विसर्जन करने की जनजागृति करते हुए श्रद्धालुओं को उनके घर तक विसर्जन की सुविधा युवा परिवर्तन की आवाज संगठन ने विसर्जन आपके द्वारा इस अनूठे अभियान अंतर्गत चलाई़  वाहन में बनाए कृत्रिम तालाब में 81 गणेश मूर्तियां विसर्जित की गई़  युवा परिवर्तन की आवाज संगठन के अध्यक्ष निहाल पांडे, नगरसेवक जयंत सालोडकर, अभिजीत कठाने ने उपक्रम का शुभारंभ किया गया़  सफलतार्थ प्रीतेश इंगले, सोनू दाते, अक्षय बालसराफ, हेमंत भोसले, पूर्वेश मानकर, संकेत तड़स, तन्मय करताम आदि ने प्रयास किए़ 

    भाजयुमो के उपक्रम की सराहना

    भाजयुमो जिलाध्यक्ष वरुण पाठक के नेतृत्व में कोरोना पाबंदियों का पालन करके नागरिकों के घर तक पर्यावरणपूरक गणेश विसर्जन सेवा उपलब्ध की गई़  छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से नगराध्यक्ष अतुल तराले ने विसर्जन रथ का पूजन किया़  सफलतार्थ भाजयुमो के वैभव तिजारे, प्रसाद फटिंग, प्रिया ओझा, श्रृष्टि दंढारे, बादल झामरे, शुभम खंडारे, शुभम दुबे, रूपेश महाजन, सुमित दूरतकर, आकाश घोडमारे, भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित थे.