होनहार विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क शिक्षा, डा. अभ्युदय मेघे ने दी जानकारी

  • कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को राहत

Loading

वर्धा. कोरोना महामारी के दौरान आम परिवार के बच्चों का शैक्षणिक नुकसान हुआ़ पिछडावर्गीय एवं आर्थिक रुप से कमजोर 50 होनहार विद्यार्थियों को अभियांत्रिकी तथा तंत्रविज्ञान स्नातक शिक्षा पूर्णतः निःशुल्क कराने का निर्णय मेघे अभिमत विद्यापीठ ने लिया है़ कुलपति दत्ता मेघे के जन्मदिवस के उपलक्ष्य यह शैक्षणिक राहत देनेवाला उपक्रम इसी चरण से चलाया जाएगा़ ऐसी जानकारी पत्रपरिषद में कुलगुरू डा़ राजीव बोरले तथा विशेष कार्य अधिकारी डा़ अभ्युदय मेघे ने दी़ इस प्रसंग पर कुलसचिव डा़ बाबा घेवडे, सहकुलसचिव डा़ सुधाकर शिंदे, मवि के अधीष्ठाता डा़ रेड्डी, उपअधीष्ठाता डा़ अमित गुडधे, जनसंपर्क अधिकारी संजय इंगले तिगांवकर उपस्थित थे. 

डा़ अभ्युदय मेघे ने आगे बताया कि, जिस परिवार का मुख्य व्यक्ती की कोरोना से मौत हुई़ अथवा किसान आत्महत्याग्रस्त परिवार के होनहार विद्यार्थियों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी़ इस फाउंडर्स बैच में विद्यार्थियों के शिक्षा तथा स्वास्थ्य की संपुर्ण जिम्मेदारी स्विकारने का महत्वपूर्ण कदम मेघे आयुर्विज्ञान संस्था ने उठाया है़ दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान अभिमत विद्यापीठ को विविध पाठ्यक्रम के लिए अ़ भा़  तकनीकि शिक्षा परिषद द्वारा मान्यताप्राप्त हुई है़ इसमें आर्टिफिशल इंटेलिजन्स एण्ड डेटा साइन्स, आर्टिफिशल इंटेलिजन्स एण्ड मशीन लर्निंग, एग्रिकल्चरल इंजिनिअरिंग, कम्प्युटर साइन्स एण्ड बायोमेडिकल इंजिनिअरिंग, कम्प्युटर साइन्स एण्ड डिझाईन की डग्री पाठ्यक्रम के लिए प्रत्येकी 60 सीटो को मंजुरी दी गई है.

पाठ्यक्रम के हर शाखा में 10 सीट पीछडावर्गीय एवं जिनकी सालाना आय पांच लाख से कम है़ ऐसे परिवार के विद्यार्थियों को फाउंडर्स बैच के लिए आरक्षीत रखा जा जाएगा़ कम से कम 60 प्रश अंक लेकर बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हुए जिले के पात्र विद्यार्थियों को इस शैक्षणिक सुविधा का लाभ अगामी चार वर्ष याने अंतीम चरण तक मिलेगा.

इसमें छात्रावास व भोजन की भी सुविधा संस्था द्वारा की जाएगी़ संस्था के ट्रस्टी सागर मेघे ने विद्यार्थी हित के इस अभिनव शैक्षणिक योजना के लिए कदम बढाया है़ पात्र विद्यार्थियों ने 10 नवम्बर तक जरुरी दस्तावेजो के साथ आवेदन करने का आहवान  कुलगुरू डा़ राजीव बोरले ने किया है.