Theft Logo

    Loading

    वर्धा. बीच रास्ते में वाहन रोककर चालक का अपहरण करते हुए मालवाहक व डीजल सहित 2 लाख 95 हजार की चोरी की गई थी़  प्रकरण में अपराध शाखा पुलिस ने अमरावती पुलिस की मदद से गिरोह का पर्दाफाश किया़ दो नाबालिग सहित 8 लोगों को पकड़ा गया़  उनके पास से करिब 6 लाख 74 हजार का माल जब्त किया गया.

    ज्ञात हो कि वर्धा के सानेवाडी निवासी सुनील सुखदेव पाटिल (60) मालवाहक लेकर सेवाग्राम एमआईडीसी की ओर जा रहा था़ दत्तपुर के डोडानी चौराहे के पास एक कार ने उसे रोक लिया़ इसमें से उतरे चार आरोपियों ने चाकू की नोंक पर मालवाहक की चाबी छीन ली़ पश्चात पाटिल को कार में बिठाकर वाहन सहित 3 लाख रुपयों का माल लेकर फरार हुए़ कान्होलीबारा के समीप सुनसान जगह पर पाटिल को छोड़ दिया़ दिनदहाड़े सामने आयी वारदात के बाद सेवाग्राम व अपराध शाखा पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

    अमरावती पुलिस की मदद से डीजल किया जब्त

    मार्ग के सीसीटीवी खंगालने के बाद कार क्रमांक एमएच 31 एई 9599 में सवार आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आयी़  गिरोह के बारे में जानकारी मिलते ही अपराध शाखा टीम ने सेलू व सिंदी रेलवे थाना क्षेत्र में खोजबिन शुरू कर दी़  जहां से आमगांव (खडकी) निवासी सूरज सहदेव चव्हाण (20), महाबला निवासी सोमेश वसंत उईके (29), गजानननगर निवासी विकास उर्फ जीतू नामदेव चामलोटे (22), सागर अरविंद वाघाडे (22) सहित अन्य दो नाबालिगों को हिरासत में लिया़ पूछताछ में उन्होंने वारदात की कबूली दी़  उनसे कार व चार मोबाइल जब्त किये गए़  साथ ही चोरी का डीजल अमरावती के गुरुकुंज मोजरी निवासी दीपक सहदेव चव्हाण (22) व सुनील पुंडलिक बारबुध्दे (46) को बेचा था़ इन दोनों को अमरावती पुलिस की मदद से पकड़कर डीजल जब्त किया गया़  

    आरोपियों को किया सेवाग्राम पुलिस के हवाले

    कुल 8 आरोपियों को पकड़कर उनसे 6 लाख 74 हजार 200 रुपयों का माल कब्जे में लिया. आरोपियों को आगे की जांच के लिए सेवाग्राम पुलिस के हवाले कर दिया गया़ कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंखे के मार्गदर्शन में एलसीबी पीआई संजय गायकवाड, सहायक पुलिस निरीक्षक महेंद्र इंगले के निर्देश पर पुलिस उपनिरीक्षक अमोल लगड, पुलिसकर्मी निरंजन वरभे, गजानन लामसे, रणजीत काकडे, यशवंत गोल्हर, राजेंद्र जयसिंगपुरे, रितेश शर्मा, अभिजीत वाघमारे, प्रदीप वाघ, गोपाल बावणकर, अमोल ढोबाले, दिनेश बोथकर, अनुप कावले, अखिल इंगले ने अंजाम दिया.