Representative Photo
Representative Photo

Loading

वर्धा. बस स्टैंड पर बस की राह देख रही महिला यात्री के अज्ञात चोर ने 3 लाख 80 रुपयों के सोने के आभूषण चुरा लिए़ उक्त वाकया जाम बस स्टैंड परिसर में सामने आया. जानकारी के अनुसार गड़चिरोली के रामनगर निवासी विमल यादव करंडे (67) यह अपने रिश्तेदारों के साथ हिंगनघाट में विवाह समारोह के लिए आयी थी.

कार्यक्रम निपटने बाद वापस जाने के लिए हिंगनघाट बस स्टैंड पर पहुंची़ यहां पर उन्होंने अपने सभी आभूषण उतारकर एक स्टील की डीब्बी में रख दिए़ उक्त डिब्बी पर्स में रखकर जाम जाने वाली बस में बैठ गई़ पश्चात जाम पहुंचने के बाद चंद्रपुर की ओर जाने वाली बस का इंतजार करते हुए महिला शेड़ में बैठी थी़ इस दौरान किसी ने अवसर देख पर्स से आभूषण की डिब्बी चुरा ली.

इसमें सोने के आभूषण सहित कुल 3 लाख 80 हजार रुपयों का माल था़ चंद्रपुर जा रही बस में चढ़ने के बाद पर्स देखने पर चोरी की बात सामने आयी़ चालक ने तुरंत बस रोककर परिसर में खोजबिन व पूछताछ की़ परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी़ प्रकरण में समुद्रपुर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी.