Farmer Protest in Wardha

    Loading

    वर्धा. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ बजाज चौक में शुरू किसानों का आंदोलन शनिवार को 89 वें दिन भी जारी रहा़ आंदोलन में आधार युवा संगठन के युवकों ने सहभागी होकर केंद्र की नीतियों के खिलाफ रोष व्यक्त किया. सरकार विभिन्न क्षेत्रों का निजीकरण कर रही है, जिस पर कार्यशाला ली गई.

    केंद्र सरकार देश चंद उद्योगपतियों के लिए आम जनता पर यह तीनों कानून लाद रही है. लोकतंत्र को ग्रहण लगा है. आंदोलन में विक्की खड़से, किरण राऊत, निखिल कडू, गगन आंबटकर, पंकज इंगोले, भारत भोंगडे, राज दांदडे, अमित तिखे, तुषार भुते, कुणाल व-हाडे, तेजस इंगोले, गजानन सुरकार, रोशन राऊत, हर्षल मेश्राम, अनिकेत धार्मिक, प्रणय येवले, सौरव पिंजारी आदि उपस्थित थे.