wardha zp

    Loading

    वर्धा. जिला परिषद व पंचायत समिति की नई प्रभाग रचना गुरुवार को घोषित होने के बाद अनेक के होश उड़ गए हैं. सभी प्रभागों में भारी उलटफेर किया गया है. वहीं जिप के पांच नये प्रभाग बनने के कारण वर्धा शहर से सटे अनेक गांवों के सर्कल बदल गये हैं. राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने गुरुवार को जिप व पंस के नये प्रभाग का प्रारूप घोषित किया है. नई प्रारूप रचना पर आपत्ति जताने के लिये 8 जून तक समयावधि दी गई है.

    5 प्रभागों की वृद्धि

    बीते चुनाव की तुलना में इस बार के चुनाव में पांच प्रभागों की वृद्धि हुई है. वर्धा तहसील में मसाला व बरबडी, देवली तहसील में सोनोरा-नाचणगांव नाम से जिप का नया प्रभाग बनाया गया है. वहीं आष्टी व समुद्रपुर तहसील में एक सर्कल बढ़ गया है. जिससे इस बार जिप सर्कल की संख्या 57 तक पहुंच चुकी है. जबकि पंचायत समिति के सर्कल में वृध्दि होकर 114 सीटें हो गई है़ं 

    सर्वाधिक सर्कल वर्धा तहसील में

    जिले के आठ पंस में से सर्वाधिक जिप के सर्कल वर्धा पंस क्षेत्र में हैं. नई प्रभाग रचना में 15 सर्कल दिये गये हैं. जिसमें आंजी बडी, पिपरी, पवनार, मसाला, नालवाड़ी, सिंदी, सालोड, वायफड, वायगांव, सावंगी, बोरगांव, बरबडी, सेवाग्राम, तरोडा व तलेगांव टा. का समावेश है. शहर से सटी ग्रापं क्षेत्र के अनेक हिस्से तोड़कर दूसरे सर्कल से जोड़ेने के कारण अनेक की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

    देवली, हिंगनघाट, समुद्रपुर में 7 सर्कल

    देवली, समुद्रपुर व हिंगनघाट पंस क्षेत्र के अंतर्गत जिप के प्रत्येकी 7 सर्कल दिये गये. जिससे तीनों तहसील स्तर पर कुल 21 सदस्य चुनकर आयेंगे. बीते चुनाव की तुलना में समुद्रपुर व देवली में एक-एक सर्कल बढ़ गया है. देवली तहसील में गुंजखेड़ा, नाचनगांव, भिडी, सोनोरा-नाचनगांव, गौल, गिरोली, विजयगोपाल तथा हिंगनघाट तहसील में वाघोली, सावली वाघ, शेकापुर बाई, अल्लीपुर, कानगांव, वडनेर व पोहणा तथा समुद्रपुर तहसील में जाम, वायगांव गोंड, गिरड, साखरा, नंदोरी व कोरा का समावेश है.

    सेलू व आर्वी में 6-6 सर्कल

    जिले के सेलू व आर्वी तहसील में 6-6 प्रभाग दिये गये हैं. सेलू तहसील में झडशी, घोराड, येलाकेली, हमदापुर, केलझर, महाबला तथा आर्वी तहसील में जलगांव, देऊरवाड़ा, वाढोणा, मोरांगणा, रोहणा व रसुलाबाद का समावेश है.

    कारंजा में 5 व आष्टी में 4 सर्कल

    नई प्रभाग रचना में कारंजा तहसील में 5 व आष्टी तहसील में 4 सर्कल दिये गये हैं. आष्टी तहसील के कुछ सर्कल के नाम बदल दिये गये हैं. लहान आर्वी व तलेगांव सर्कल की जगह दो नये सर्कल बनाये गये हैं. कारंजा में नारा, ठाणेगांव, सारवाडी, उमरी, कन्नमवारग्राम तथा आष्टी तहसील में साहूर, भारसवाडा, पेठ अहमदपुर व काकडधरा क्षेत्र का समावेश है.

    12 सर्कल हुए गायब

    वर्धा तहसील में वरुड, कारंजा में पारडी, सिंदी विहिरी, आष्टी में लहान आर्वी, तलेगांव, आर्वी में वाठोडा विरुल, सेलू में हिंगनणी, सुकली स्टेशन, समुद्रपुर में कांढली व देवली तहसील में अंदोरी, इंजाला कुल 12 जिप सर्कल रद्द कर अन्य सर्कल बनाये गए है़. 

    राजनीतिक दल भी आश्चर्य में

    नई प्रभाग रचना ने राजनितिक दलों को बड़ा झटका लगा है. अनेक सर्कल में एक-दूसरे सर्कल का हिस्सा जोड़े जाने के कारण संभावित प्रत्याशियों को नये से जुगाड़ करना होगा. नई प्रभाग रचना को लेकर अनेक ने आपत्ति जताने के कारण प्रशासन को शिकायतों का निराकरण करने के लिये तैयार रहना होगा.