RTE Thane

Loading

वर्धा. शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत आरटीई नि:शुल्क स्कूल प्रवेश प्रक्रिया शुरू है़ जिले में 1,111 बालकों का चयन हुआ है़ किंतु जिसमें से केवल 67 प्रश ही प्रवेश निश्चित होने की बात सामने आयी है़ गुगल लोकेशन की दिक्कत आने की जानकारी बताई जा रही है.

आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत दो बार समय बढ़ाया गया़ चयनित सभी बालकों के प्रवेश निश्चित नहीं होने से फिर समय बढ़ाया गया है़ प्रवेश के दौरान पते की मुख्य दिक्कत आने की बात बताई जा रही है़ इससे पालकों ने गुगल लोकेशन सही दिए है़ जिससे गुगल लोकेशन की जांच पालकों को करना जरूरी है़ जल्द प्रवेश करें, अन्यथा लाभ से वंचित रहने की नौबत आ सकती है.

प्रवेश की अवधि 22 तक बढ़ाई

बालकों को नि:शुल्क व सख्ती का शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार बिना अनुदानित, कायम अनुदानित व स्वयं अर्थसहायित स्कूलों में नर्सरी तथा पहली में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है़ जिले में इसके लिए 111 स्कूलों का पंजीयन किया है़ जहां 1,111 रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का चयन किया गया़ लेकिन जहां पर केवल 742 बच्चों का ही 67 प्रश पर प्रवेश निश्चित हुआ है़ प्रवेश के लिए 22 मई तक समय बढ़ाया गया है.