MP Ramdas tadas, railway

    Loading

    वर्धा. कोविड महामारी के समय में बंद की गयी रेलवे की मासिक पास की सुविधा शुरू करने के संदर्भ में सांसद रामदास तड़स ने रेल प्रशासन से लगातार मांग की. उनकी मांग की ओर रेलवे प्रशासन ने ध्यान देकर मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले नागपुर मंडल समेत सभी विभागों की मासिक पास उपलब्ध कराने के आदेश रेल मुख्यालय ने निर्गमित किए है. इस निर्णय की वजह से रोजाना यात्रा करने वाले यात्री वर्ग को थोड़ी राहत मिलेगी.

    इस बारे में पहली बार निर्णय लिया गया. रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले जैसे मासिक पास मिले. इसके लिए रेल यात्री संगठन, यात्री वर्ग और विविध घटकों के माध्यम से मांग की जा रही थी. मांग को सांसद ने लोस में प्रश्नकाल के दौरान उठाया था.

    रेल मंत्री, रेल राज्यमंत्री, रेल महाप्रंबधक और विभागीय रेल प्रबंधक से मांग की थी. राज्य में अनेक माह से एसटी कर्मचारियों की हड़ताल शुरू है, ऐसे में ट्रेनों से सफर करनेवालों को राहत मिलेगी.