दूसरे दिन भी बारिश का कहर, आर्वी तहसील में सर्वाधिक बरसात

    Loading

    वर्धा. बारिश का कहर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा़  आर्वी तहसील में सर्वाधिक बारिश हुई है़  जिले के नदी व नालों को बाढ़ आने से कई मार्ग, पुल पानी के नीचे आने से यातायात अवरुद्ध हो गया था. बांध ओवरफ्लो होने से पानी का निरंतर रिसाव हो रहा है़  किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न हो, इसके मद्देनजर पुलिस विभाग नदी तट के गांवों पर विशेष ध्यान दे रहा है.

    रविवार से निरंतर बारिश शुरू है, जो मंगलवार सुबह तक जारी रही़  बीते 24 घंटे में आर्वी तहसील में अत्यधिक 64.8 मिमी बारिश दर्ज की गई़  इसके बाद कारंजा तहसील में 59.9 मिमी, आष्टी 58.0, वर्धा 54.5 मिमी, सेलू 59.7 मिमी, देवली 49.0 मिमी, हिंगनघाट 24.2 मिमी, समुद्रपुर 33.6 मिमी बारिश दर्ज की गई़  देर रात तक जिले में रूक रूककर बारिश जारी रही.

    अनेक मार्गों का यातायात हो गया अवरुद्ध

    बारिश के कारण पवनार स्थित धाम नदी के पुराने पुल के 3 फीट ऊपर से पानी बह रहा था़ उसी प्रकार वर्धा तहसील के मदनी दिंदोडा नदी का पुल पानी के नीचे आने से मदनी से सेलू मार्ग बंद किया गया़ सेलू तहसील के सुरगांव-येलाकेली मार्ग का यातायात कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था. आर्वी तहसील के वर्धमनेरी व देऊरवाड़ा स्थित पुल पानी के नीचे आने से यातायात बंद हो गया. सेलू तहसील के बोरधरण से सालई पेवठ मार्ग बंद कर दिया है.

    हिंगनघाट तहसील का बोरगांव-कुटकी मार्ग पर वणा नदी का पुल पानी के निचे आ गया था. सावंगी हेटी स्थित पुल के ऊपर से पानी बहने से यातायात बंद था. तुलजापुर वघाला स्थित धाम नदी को बाढ़ आने से लक्ष्मी माता मंदिर बाढ़ के अंदर आ गया़, जिससे सेवाग्राम-हमदापुर मार्ग का यातायात बंद था. अप्पर वर्धा बांध से पानी छोड़े जाने से कौंडण्यपुर स्थित पुल के ऊपर से पानी बहने से अमरावती-आर्वी मार्ग सुबह से बंद कर दिया गया था.  

    निम्न वर्धा के गेट 80 सेंमी तक खोल दिए गए

    निम्न वर्धा प्रकल्प के 31 दरवाजे 60 सेंमी तक खोले गए थे़  लेकिन निरंतर बारिश के चलते मंगलवार को सुबह 7.30 बजे प्रकल्प के 31 गेट 80 सेंमी से खोले गए है़ं प्रकल्प से 2255 घन मी़ से़ रिसाव नदी पात्र में छोड़ा जा रहा है़ उसी प्रकार बोरधरण प्रकल्प 93.57 प्रश भर जाने से 9 गेट 40 सेंमी से खोले गए़  निरंतर शुरू बारिश के चलते नदी तट के गांवों को सतर्कता की चेतावनी प्रशासन ने दी है.