Sound Union, nivedan

    Loading

    वर्धा. शहर के समूचे साउंड सर्विस चालक-मालिकों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक देते हुए साउंड सर्विस व्यवसायियों का रोजगार बचाने की मांग की. उल्लेखनीय रहे कि शहर के अनेक युवा वर्ग साउंड का व्यवसाय करते हैं. इस व्यवसाय से उनके परिवार का उदरनिर्वाह होता है. परंतु गत डेढ़ वर्ष से कोरोना के कारण व्यवसाय पूरी तरह से बंद था, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई. फिलहाल कार्यक्रम शुरु हुए है, जिससे इस व्यवसाय को भी सहारा मिल रहा है.

    व्यवसाय चलाते समय प्रशासन की ओर से लगाए गए नियमों का पालन कर रात 10 बजे तक ही साउंड सिस्टिम शुरू रखते हैं. परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा किसी न किसी कारण से कार्रवाई कर रोजगार छीना जा रहा है.

    यह रोजगार का प्रश्न निर्माण हुआ है. इस कारण इस ओर ध्यान देकर पुलिस प्रशासन रोजगार का विचार करें व कोई भी कारण न रहते कार्रवाई न करने की मांग साउंड यूनियन ने ज्ञापन द्वारा है. इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.