Post Office Chowk, Square, wardha

  • यातायात विभाग का नप प्रशासन को पत्र, दुर्घटना को लेकर जताई चिंता

Loading

वर्धा. वाहनों की स्पीड पर लगाम कसने को लेकर यातायात विभाग को निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही थी़  इसका गंभीरता से संज्ञान लेकर शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रबल स्पीड ब्रेकर लगाना जरूरी है, इस आशय का पत्र यातायात विभाग ने नगर परिषद प्रशासन को जारी किया है़  इस पत्र में शहर में बढ़ते दुर्घटनाओं के मामलों को लेकर चिंता जताई है़  त्रासदी से छुटकारा दिलाने इस पर जल्द से जल्द अमल करने को कहा गया है.

वाहनों को नियंत्रित करने पर जोर 

शहर में विभिन्न मार्गों पर सीमेंटीकरण कर इसे टु लेन में परिवर्तित किए गए है़  यह मार्ग अब पहले से प्रशस्त है़  सीमेंट मार्गों के निर्माण कार्य के दौरान कहीं भी स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए गए़  परिणामवश धूम स्टाइल तेज गति वाहन भगाने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है़  इससे आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार बन रहे है़ं  वाहनों की स्पीड पर लगाम कसने को लेकर शिकायतें यातायात विभाग के पास प्राप्त हो रही थी, जिससे मुख्य मार्गों पर ट्रबल स्पीड ब्रेकर लगाए, ताकि वाहनों की स्पीड नियंत्रित रहेगी. यह निर्देश नगर परिषद प्रशासन को दिए गए है. 

दुर्घटनाओं की संख्या में हुई वृद्धि

सिविल लाइंस, बैचलर रोड मार्ग पहले से काफी प्रशस्त हो गया है़  ऐसे में धूम स्टाइल तेज वाहन चलाने वालों की संख्या बढ़ गई है़  इनमें दुपहिया, कार चालकों का समावेश है़  मार्गों पर ट्राफिक सिग्नल्स भी नहीं, न ही स्पीड ब्रेकर है, जिससे मन मुताबिक वाहन भगाए जा रहे है़ं  इसमें ट्यूशन तथा स्कूल जाने वाले अनेक नाबालिगों का समावेश है़  कुछ युवक तो मार्ग पर रेसिंग भी लगाते है़  वहीं इसमें मार्ग पर चलने वाले वृद्ध, बच्चे व अन्य लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है़.  

मार्ग पर पैदल घूमना हो गया मुश्किल

सिविल लाइंस परिसर, बैचलर रोड से सुबह तथा शाम के समय परिसर के नागरिक अक्सर पैदल घूमने निकलते है़  निरंतर हो रही दुर्घटनाओं की वजह से कुछ की बेवजह जाने गई है, जबकि कुछ लोग अपाहिज हुए़  स्पीड से वाहन भगाने वालों का खौफ नागरिकों के मन में इसकदर बैठ गया कि, वह बच्चों तथा वृद्धों को घर से बाहर भेजने कतरा रहे है़.  

यहां लगाए जाएंगे ट्रबल स्पीड ब्रेकर

मार्गों पर वाहनों की स्पीड नियंत्रित रहे, इसके लिए ट्रबल स्पीड ब्रेकर लगाने को कहा गया है़  इसमें पोस्ट आफिस चौक से डा़ बाबासाहब आंबेडकर चौक इस मार्ग पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास तथा क्रीड़ा संकुल के सामने मार्ग के दोनों छोर ट्रबल स्पीड ब्रेकर जरूरी है़  पावडे चौक से आर्वी नाका मार्ग पर शिव वैभव सभागृह व जिसकी विपरीत दिशा पर, डा़ बाबासाहब आंबेडकर चौक से महात्मा गांधी चौक मार्ग पर जिला न्यायालय व जिलाधिकारी कार्यालय के सामने, आर्वी नाका से धुनिवाले चौक मार्ग पर डायगव्हाने अस्पताल के सामने मार्ग पर दोनों छोर तथा पोस्ट आफिस चौक से बजाज चौक मार्ग पर पोस्ट आफिस चौक ट्रैवल्स स्टाप के पास स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे.