Patwari Dharna

    Loading

    हिंगनघाट (सं). तहसील के नगाजी पारडी परिसर में अवैध रेत की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर रोकने के कारण पटवारी रवींद्र जाधव व कोतवाल गजानन कुडमते पर तलवार उठाई़ गालीगलौज करते हुए दोनों ट्रैक्टर छुड़ा ले गए़  इस प्रकरण में नप के पार्षद सौरभ तिमांडे सहित पांच लोगों के खिलाफ हिंगनघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी़ इस घटना के निषेध में हिंगनघाट उपविभाग के सभी पटवारियों ने एकत्रित आकर गुरुवार को तहसील कार्यालय समक्ष बेमियादी धरना आंदोलन शुरू कर दिया है.

    आरोपियों को हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई की मांग पटवारी संगठन ने की है़  प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी रवींद्र जाधव यह चीकमोह के कोतवाल गजानन कुडमते के साथ नगाजी पार्टी में जा रहे थे़ मंगलवार की दोपहर 12 बजे उन्हें गांव समीप दो ट्रैक्टर हिंगनघाट की दिशा में जाते दिखे.

    संदेह होने से उन्होंने दोनों ट्रैक्टर रोक लिए़ दोनों ट्रैक्टर रेत से लदे हुए थे़ पूछताछ करने पर रेत वना नदी पात्र से लाने की बात सामने आयी़ क्षेत्र में रेत के उत्खनन व ढुलाई पर पाबंदी हैं, ऐसा कहकर ट्रैक्टर कब्जे में लेकर हिंगनघाट तहसील कार्यालय की ओर जा रहे थे.

    इस दौरान नगाजी पार्टी परिसर में मुंडे के खेत समीप एक सफेद रंग की कार ने उनका रास्ता रोगा़ कार से पार्षद सौरभ तिमांडे तलवार लेकर निचे उतरा़ उसने गालीगलौज करते हुए तलवार सीधे पटवारी जाधव के गर्दन पर रख दी़ धाक दिखाकर रेत से लदे दोनो ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गया, ऐसा जाधव ने शिकायत में कहा है.

    इस घटना के बाद हिंगनघाट में हडकम्प मच गया़ प्रकरण में पुलिस ने पार्षद सौरभ तिमांडे सहित ट्रैक्टर चालक संजय आकरे, दिलीप कहुरके, मारोती कुडेकार, दिलीप भालेराव सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

    पटवारियों में असंतोष, अनशन पर बैठे

    उपरोक्त घटना के बाद संतप्त पटवारियों ने 7 अक्टूबर को तहसील कार्यालय पर दस्तक देते हुए बेमियादी अनशन, धरना आंदोलन शुरु कर दिया है़ उपविभागीय अधिकारी शिल्पा सोनोने को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि, राजस्व प्रशासन अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश देता है़ कार्रवाई नहीं करने पर अधिकारी सीआर खराब करने की धमकी देते है़.

    दूसरी ओर पटवारी, कोतवालों की सुरक्षा खतरें में है़ इन बातों पर अनदेखी होने से रेत तस्करों के हौसले बढ़ रहे हैं, ऐसा भी कहा गया़  सौरभ तिमांडे सहित उसके साथियों को शीघ्र हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई करें, अन्यथा आंदोलन शुरु रहेंगा़ ऐसी चेतावनी जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में दी गई है.