File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. सिटी के साथ ही इससे सटे परिसर में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है़  पिछले पखवाड़े में साईंनगर, डेहनकर लेआउट, म्हाडा कालोनी परिसर में कई घरों में चोरी की वारदातें सामने आयी़ उल्लेखनीय यह कि सभी घरों को ताले लगे थे़  जब मकान मालिक घर लौटे तो उन्हें घर में चोरी होने की बात पता चली़  किंतु ज्यादा रकम चोरी नहीं होने का बताकर कई मकान मालिक शिकायत नहीं कर रहे है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है़ं  चोर परिसर में घूमकर तालाबंद मकानों को ढूंढ रहे है़.

    रात के समय परिसर सुनसान होने के बाद वे चोरी को अंजाम देते है़ं  इस दौरान कुछ घरों के ताले तोड़ने में यह चोर कामयाब नहीं होने की बात सामने आयी है़  इससे यह चोरों की टोली नये से कार्यरत होने की बात पता चलती है़  बाहरगांव से घर लौटने के बाद मकान मालिक को चोरी की बात पता चली़  किंतु चोरी काफी छोटी होने की बात कहकर अधिकतर मकान मालिकों ने शिकायत तक दर्ज नहीं की है़  वहीं परिसर में चोरों की दहशत कायम है.  

    साईंनगर से चोरों ने उड़ाए आभूषण 

    सोमवार की सुबह साईंनगर परिसर स्थित एसटी कालोनी में जब मकान मालिक घर लौटे तब चोरी की वारदात सामने आयी़  चोरों ने तालाबंद मकान में प्रवेश कर घर के बर्तन, कपड़े खंगालकर इधर-उधर फेंक दिए थे़  किंतु चोरों के हाथ केवल 2 से 3 ग्राम सोने के आभूषण लगे है़  मकान मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं की है़  उसी प्रकार कुछ दिनों पूर्व म्हाडा कालोनी परिसर में चोरी हुई थी़  इस दौरान चोरों ने चांदी के आभूषण दिखने के बावजूद चोरी नहीं किए़  मात्र रकम पर हाथ साफ किया़  वहीं एक मकान का दरवाजा तोड़ने का चोरों ने खूब प्रयास किया किंतु, चोर कामयाब नहीं हुए.  

    परिसर में गश्त बढ़ाने की जरूरत

    सिटी के मुख्य मार्गों से पुलिस की रात के समय पेट्रोलिंग शुरू रहती है़  किंतु, कालोनी के भीतर अनदेखी होने से चोर इसका लाभ उठा रहे है़ं  त्योहार मनाने के लिए लोग बाहरगांव जा रहे है़ं  इस दौरान तालाबंद मकानों को ही चोर टार्गेट करते दिखाई दे रहे है़ं  पुलिस ने म्हाडा कालोनी, साईंनगर, एसटी कालोनी परिसर में रात के पुलिस विभाग को गश्त बढ़ाने की जरूरत नागरिकों ने जताई है. 

    नागरिकों में दहशत का माहौल

    कुछ लोग घर से ज्यादा सामग्री चोरी नहीं होने की बात कहकर थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे है़ं  छोटी चोरी होने पर भी नागरिकों ने शिकायत के लिए सामने आने की जरूरत है़  लॉकडाउन के बाद पिछले पखवाड़े में पहलीबार इतनी बड़ी संख्या में चोरी की घटनाएं सामने आने से नागरिकों में दहशत का वातावरण है.