दौड़ती बस का टायर फूटा, चालक की सतर्कता से टला अनर्थ

Loading

आष्टी-शहीद (सं). तहसील के आर्वी डिपो की एसटी बस आनंदवाड़ी से निकलकर भारसवाडा की ओर जा रही थी़ अचानक बस का सामने का टायर फूटा और बस अनियंत्रित हो गई. चालक ने सतर्कता दिखाते हुए बस किसी तरह रोक दी, जिससे बड़ा अनर्थ टल गया़ उक्त हादसा 18 मई की सुबह 9 बजे दौरान घटा.

जानकारी के अनुसार आर्वी डिपो की बस क्रमांक एमएच 40 एन 8708 तलेगांव डिपो से 50 यात्रियों को लेकर चिस्तूर, आनंदवाड़ी, भारसवाडा होते हुए अंतोरा, मोर्शी जाने के लिए निकली़ भारसवाड़ा के समीप अचानक बस का टायर फूट गया़ परंतु चालक ने सतर्कता दिखाते हुए किसी तरह बस रोक ली़ इससे बस में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली.

हादसे के बाद करिब दो घंटे तक दूसरी बस की प्रतीक्षा यात्रियों को करनी पड़ी. इससे उनके बेहाल हुए थे़ गर्मी के कारण यात्री त्रस्त हो गए थे़ पेड़ का सहारा लेकर यात्री छांव में रूक गए़ बस में दूसरा टायर भी उपलब्ध नहीं था़ इससे यात्रियों ने काफी रोष जताया. दूसरी बस आने के बाद यात्री आगे के सफर के लिए निकले.