फ्लैट्स के फेरफार, सातबारा पंजीयन करें शुरू; विधायक भोयर ने तहसीलदार को दिए निर्देश

    Loading

    वर्धा. शहर तथा तहसील के फ्लैट्स के फेरफार एवं सातबारा पंजीयन की प्रक्रिया बंद है़  इस कारण नागरिकों को परेशानी हो रही है़  इसके मद्देनजर अन्य जिले की तर्ज पर जिले में पंजीयन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश विधायक पंकज भोयर ने तहसीलदार रमेश कोलपे को दिए़  इस बारे में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत इंगले तिगांवकर, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जयंत कावले, क्रेडाई संगठन के अध्यक्ष नितिन गावंडे, प्रमोद जैन, सुरेंद्र महाकालकर, महेश गुल्हाणे, आशीष तिवारी, संजय मानमोडे, प्रदीप रिठे व पदाधिकारियों ने विधायक भोयर की भेंट लेकर उन्हें इस बारे में विस्तृत जानकारी दी़  फेरफार एवं सातबारा पंजीयन प्रक्रिया बंद रहने से होने वाली परेशानी की जानकारी दी.

    जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना

    जमाबंदी आयुक्त पुणे की ओर से 21 अक्टूबर 2017 को परिपपत्रक निकाला था़  किंतु इस परिपत्रक का मुद्दा क्रमांक 5 में विसंगती रहने से क्रेडाई संगठन के पदाधिकारियों ने भेंट लेकर जमाबंदी आयुक्त की वर्धा दौरे के समय भेंट लेकर उक्त परिपत्रक का मुद्दा क्रमांक 5 के कारण संभ्रम निर्माण होने की जानकारी दी थी़ तत्कालीन जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने 27 दिसंबर 2018 को आदेश निकालकर फ्लैट्स के फेरफार व सातबारा बनाने के आदेश दिए़ वहीं वर्धा, तहसील के फ्लैट का फेरफार व सातबारा बनाना शुरू है.

    किंतु अचानक तहसीलदार ने पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार 21 नवंबर को पत्र निकालकर फ्लैट का पंजीयन लेना बंद कर तत्कालीन जिलाधिकारी नवाल के आदेश की अवहेलना की है़ इससे वर्धा तहसील के फ्लैट्स का फेरफार व सातबारा देना बंद होने से व्यवसायियों के साथ ही ग्राहकों के सामने परेशानी आ रही है.

    नागरिकों को नहीं मिल रहा बैंकों से कर्ज

    अधिकांश नागरिक फ्लैट खरीदी करते समय बैंक से कर्ज लेते है़  किंतु, सातबारा व फ्लैट की फेरफार नहीं होने के कारण उन्हें कर्ज मिलना कठीन हो गया है़  इसका परिणाम निर्माण कार्य व्यवसाय पर हो रहा है, यह बात बात भी संगठन द्वारा ध्यान में लाकर दी गई. व्यवसायिक फ्लैट का करारनामा अथवा खरीदी करने के पूर्व डिड आफ डिक्लेरेशन पंजीकृत किया जाता है़ ऐसे में फ्लैट का पंजीयन नहीं लिया जाने से क्रेडाई संगठन की ओर से यह बात बताई गई़  जिले में फ्लैट्स का पंजीयन करके फेरफार किया जाता है तथा सातबारा प्रदान किया जाता है़  वहीं तहसीलदार के निर्बंध के कारण समस्या निर्माण होने की शिकायत भोयर से की गई़   इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए विधायक ने क्रेडाई संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लेकर वरिष्ठों से चर्चा करते हुए वर्धा शहर व तहसील के फ्लैट्स का पंजीयन करने के निर्देश दिए.