ग्रामीणों का बेमियादी अनशन शुरू, आवास की सूची का पुन: करें सर्वेक्षण

    Loading

    आष्टी-शहीद (सं). तहसील के चिंचोली गुट ग्रापं वाघोली के ग्रामीणों ने न्यायिक मांगों को लेकर सोमवार से बेमियादी अनशन शुरू कर दिया़  प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रपत्र (ड) में अपात्र लाभार्थियों का पुन: सर्वे किए जाने, इसमें अत्यंत जरूरतमंद परंतु वंचित तथा अपात्र लाभार्थियों को पात्र सूची में शामिल करने, वर्तमान स्थिति में पात्र व अपात्र लाभार्थियों की सूची पर की गई आपत्ति पर कार्यवाही किए जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रपत्र (ड) में सर्वेक्षण में खामियां करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की मांगों को लेकर अनशन शुरू किया गया़  प्रशासन की गलत नीति के कारण 2011 के सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना के सर्वेक्षण में भी चिंचोली गांव की सूची गायब की गई़ परिणामवश ग्रामीणों को सरकारी योजना से चिंचोली के नागरिकों को वंचित रखा गया.  

    आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी

    आवास योजना में भी यह लापरवाही बरती गई़  हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आगामी लोकसभा, विधानभा चुनाव पर चिंचोली के नागरिकों ने बहिष्कार डालने की चेतावनी दी. बेमियादी अनशन आंदोलन में चिंचोली निवासी किशोर कुरवाडे, मनीष मानकर, महादेव कुरवाडे, पारणु करवाडे, वाघोली निवासी राजू नासरे, रमेश थोटे, पांडुरंग इंगले, हरि थोटे, युवराज घावट, योगेश अवघड, अक्षय राऊत, दुर्गेश कुरवाडे आदि ने हिस्सा लिया़  जब तक मांगे पूर्ण नहीं होती तब तक अनशन जारी रखने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया है.