Aam Aadmi Party releases a list, Punjab
File Photo

    Loading

    वर्धा. विगत 6 वर्ष से नगर परिषद द्वारा बकाया टैक्स पर 2 प्रश जुर्माना वसूल किया जा रहा है़ यह जनता पर अन्याय है़ जिससे जुर्माने की राशी माफ करें, ऐसी मांग आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्याधिकारी को निवेदन सौंपकर की गई.

    6 वर्ष से नागरिकों से निरंतर 2 प्रश जुर्माना बकाया टैक्स पर लगाया जा रहा है़ अगर साल में टैक्स नहीं भरा तो 36 प्रश जुर्माना भरना पडता है़ कोरोना की वजह से पहले ही नागरिकों की आर्थिक हालत कमजोर है़ ऐसे में टैक्स पर अतिरिक्त लगाया जुर्माना माफ करें, ऐसी मांग की गई.

    खाली दुकानों की करें निलामी

    शहर में इंदिरा मार्केट, रामनगर, ठाकरे मार्केट, हॉकर्स प्लाझा आदि विभिन्न जगह पर दुकाने खाली है़ जिसकी निलामी कर तुरंत जरूरतमंद नागरिकों को प्रदान करें, ऐसी मांग की गई़  इस प्रसंग पर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष प्रमोद भोमले, प्रमोद भोयर, प्रदीप न्हल्ले प्रकाश डोडानी ,जयंत विरूळकर ,रवि येन्डे ,मंगेश शेंडे, पंकज राऊत आदि उपस्थित थे़.