Bachchu Kadu

Loading

वर्धा. राज्य में महायुति गठबंधन की सरकार है. इस गठबंधन में प्रहार जनशक्ति पार्टी भी शामिल है. गठबंधन में निर्वाचन क्षेत्र भाजपा के लिए छोड़ा गया है. भाजपा ने अपना प्रत्याशी तक घोषित किया है. प्रहार के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का कहना है कि बच्चू कडू ने वर्धा से चुनाव लड़ना चाहिए़ इसके लिए स्थानीय प्रहार के कार्यकर्ता मैदान में उतरे हैं.

उन्होंने रक्तदान करने का निर्णय लिया है. प्रहार के जिलाध्यक्ष विकास दांडगे ने पत्र परिषद में बताया कि प्रहार के संस्थापक अध्यक्ष विधायक बच्चू कडू को वर्धा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मांग की गई है. वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सिंचाई, पुनर्वसन, बेरोजगारी समेत अनेक प्रश्न आज भी कायम है.

यह प्रश्न हल करने के लिये कडू सशक्त प्रत्याशी होने का दावा किया. कडू को मनाने के लिये 24 मार्च को प्रहार पदाधिकारी व कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे. पत्र परिषद में जयंत तिजारे, प्रीतम कातकिडे, शुभम भोयर, विवेक ढोंगले, दिलीप पाटिल, ऋषिकेश पाचकवडे, मुकेश वाघमारे, रोशन दाभाडे, अमोल आव्हाड आदि उपस्थित थे.