40 Chinese among 150 people booked by Mumbai EOW for fraudulently becoming directors of Indian firms

    Loading

    तलेगांव-शापं. स्थानीय महावितरण कार्यालय में कार्यरत परिक्षार्थी महिला कर्मी ने जहर गटकने का प्रकरण अच्छाखासा गरमाया हुआ है़. इसमें तलेगांव पुलिस ने विभाग के 4 कर्मियों के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया गया है़.

    जानकारी के अनुसार स्थानीय महावितरण के सहा़ अभियंता कार्यालय में यह गंभीर वाकिया सामने आया है़. कार्यालय में एक परिक्षार्थी महिला कर्मी कार्यरत है़. उसने सहकर्मियों की प्रताडना से तंग आकर कार्यालय में ही जहर गटक कर आत्महत्या का प्रयास किया़ पीडित महिला कर्मी पर अमरावती के अस्पताल में उपचार शुरु है़. उसका मृत्युपूर्व बयान तलेगांव पुलिस ने अमरावती में पहुंच लिया़.

    इसमें कुछ गंभीर बाते सामने आयी है़. कुछ कर्मी से परेशान करने की बात कही है़. पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने चार कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है़. प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारी द्वारा लापरवाही बरते जाने की जानकारी है़. शिकायत के बावजुद भी उन्होंने इस ओर अनदेखी करने का आरोप है़. अब इस प्रकरण में क्या कार्रवाई होती हैं, इस ओर सभी की नजरें टीकी है़.