बढ़ती लोडशेडिंग से नागरिक परेशान

    Loading

    वाशिम. शहर में विगत कुछ दिनों से हो रही अघोषित लोडशेडिंग से नागरिक परेशान हो गए है़ विगत कुछ दिनों से तापमान में भारी वृध्दि हो रही है़  पारा 41 तक पहुंच गया है़  सुबह 9 बजे से गर्मी की शुरुआत होने से केवल महत्वपूर्ण काम रहने पर ही घर के बाहर लोग जा रहे है़  ऐसे समय धूप से बचने के लिए दुपट्टा, रुमाल आदि का उपयोग किया जा रहा है़  दोपहर 12 बजे के बाद शाम 5 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा छाया रहने लगा है़  

    बढ़ती गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ रही है़  पंखे, कूलर व एसी दिनभर शुरू रहते है, जिससे बिजली का उपयोग भी बढ़ रहा है़  ऐसे में राज्य सरकार की ओर से बिजली की कमी महसूस की जा रही है़  जिससे शहर के साथ ग्रामीण भागों में इमरजन्सी लोडशेडिंग हो रही है़  परिनाम तहा शहर के साथ ग्रामीण भागों में हो रही लोडशेडिंग से लोग परेशान हो रहे है़  यह लोडशेडिंग कम करने की मांग ग्रामीण भागों से की जा रही है़