देश की प्रगति में ऊर्जा क्षेत्र का योगदान महत्वपूर्ण- विधायक अमित झनक

    Loading

    • जोगलदरी में उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य महोत्सव

    वाशिम. देश स्वतंत्र हुआ तब और आज की परिस्थिति में बड़ा फर्क है़  बिजली की बचत के साथ विद्युत निर्मिति में अपना देश आज आत्मनिर्भर हो रहा है़  इस से देश की प्रगति में ऊर्जा क्षेत्र का योगदान बड़ा महत्वपूर्ण है़  यह प्रतिपादन विधायक अमित झनक ने किया है. भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य इस महोत्सव का आयोजन मालेगांव तहसील के जोगलदरी के कालामाथा मंदिर में किया गया था़  इस कार्यक्रम में अध्यक्षता में विधायक झनक बोल रहे थे़  

    विधायक झनक ने कहा कि, देश अमृत महोत्सव निमित्त अच्छी दिशा से जा रहा है़  सभी स्वावलंबन की ओर बढ़ रहे है. बिजली की बचत यही अपना दाईत्व है़  सोलर पंप का अच्छा उपयोग आज किसान कर रहे है़  बिजली ग्राहकों को बिजली व्यवस्थित रुप से मिलना चाहिए़  जिले का अर्थकारण कृषि पर निर्भर है़  जिले में सिंचाई प्रकल्प में से किसानों के खेती को योग्य समय विद्युत सप्लाई उपलब्ध होना चाहिए.

    नागरिकों को शाश्वत बिजली आपूर्ति  

    अपर जिलाधिकारी शहाजी पवार ने कहा कि, पिछले आठ वर्ष में ऊर्जा क्षेत्र में देश ने बड़ी प्रगति की है़  ऊर्जा क्षेत्र में किए विविध उपाययोजना से नागरिकों को शाश्वत बिजली आपूर्ति हो रही है़ 

    5 वर्ष में ऊर्जा विकास पर 265 करोड़ रुपए खर्च  

    महावितरण अकोला के मुख्य अभियंता अनिल डोये ने मार्गदर्शक पर विचार रखते हुए कहा कि, वाशिम जिले में पिछले 5 वर्ष में ऊर्जा विकास पर 265 करोड़ रुपए खर्च किए है. उन्होंने ग्राहकों ने बिजली बिल का भुगतान समय पर करके महावितण को सहयोग करने का आहवान किया़ 

    ऊर्जा क्षेत्र की प्रगति की ध्वनी चित्रफित प्रस्तुत  

    कार्यक्रम में ऊर्जा क्षेत्र के प्रगति पर के विविध प्रकार की ध्वनी चित्रफित प्रस्तुत की गई़  कार्यक्रम में संजय निमकर, संतोष वाडले, वासुदेव अवचार, सोनू खरात इन लाभार्थी विद्युत ग्राहकों का मान्यवरों के हाथों प्रमाणपत्र व गौरवचिन्ह देकर सम्मानित किया गया़  इस अवसर पर लाभार्थियों ने मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता पंकज माली व आभार प्रदर्शन जिप के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी विवेक बोंद्रे ने किया.

    इस अवसर पर जिप के पूर्व अध्यक्ष दिलीप जाधव, पंचायत समिति सदस्य रंजित घुगे, महावितरण अकोला के अधिक्षक अभियंता अनिल वाकोडे, केंद्र सरकार के पॉवर फायनान्स कॉर्पोरेशन के मंडल अधिकारी पी.एस.मिश्रा, कार्यकारी अभियंता रत्नदीप तायडे, जोगलदरी की सरपंच सुनीता राठौड़ आदि उपस्थित थे.