Prohibition of Election Commission's decision, Shiv Sena (UBT) agitated

    Loading

    वाशिम. स्थानीय पाटणी चौक में शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे गुट की ओर से केंद्रीय चुनाव आयोग का निषेध जिलाध्यक्ष डा़ सुधीर कव्हर के नेतृत्व में किया गया़  इस अवसर पर उध्दव ठाकरे हम तुम्हारे साथ है, ऐसी घोषणा आंदोलनकर्ताओं ने दी़ 

    केंद्रीय चुनाव आयोग ने हिंदुह्रदय सम्राट बालासाहब ठाकरे ने 1966 में स्थापित की पार्टी का नाम व सिम्बाल ये गद्दारों को देकर यह निर्णय सत्ता का है यह बताया है़  तानाशाही और बेबंधशाही से महाराष्ट्र की जनता को रोने की नौबत लानेवाले इस निर्णय का शिवसेना उध्दव बालासाहब ठाकरे गुट के शिवसेना पदाधिकारी व शिवसैनिकों ने जाहिर निषेध जिले के सभी तहसील में जिला शिवसैनिकों की ओर से किया गया.

    इस अवसर पर उप जिला प्रमुख माणिकराव देशमुख, गजानन देशमुख वडजीकर, कैलाश गोरे, विठ्ठल चौधरी, संतोष सुर्वे, नाना देशमुख, एड.विनोद खंडेलवाल, गजानन ठेंगडे, गणेश देशमुख, आकाश कांबले, दीपक वानखेडे, जगदीश घुले, माणिक कव्हर, अनिल कव्हर, अभिषेक मालस, सूरज मालस, संजय सोलंके, दीपक इढोले, बंडू शिंदे, मनोज निर्मले, अनिकेत सोमटकर, दीपक मुठाल, दीपक ठेंगडे, सुनील मानवतकर, गजानन जाधव, अविनाश वंजारे, शुभम कंकाल, गणेश कवर आदि शिवसैनिक उपस्थित थे़ 

    आनेवाले चुनाव में हम बदला लेंगे- डा़ सुधीर कवर 

    इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख डा़ सुधीर कवर ने कहा कि, कल चुनाव आयोग ने उध्दव बालासाहब ठाकरे गुट के विरोध में जो निर्णय दिया. इस निर्णय का हम जाहिर निषेध करते है़ बंबदशाही व तानाशाही से यह सरकार चलाई जा रही है़  सत्ता का गैरउपयोग करके ऐसे पध्दति से दिया हुआ निर्णय यह सभी आम जनता के लिए रोनेवाला निर्णय है़  कल केंद्रीय चुनाव आयोग ने घोषित किया निर्णय 50 वर्ष पूर्व जिन्होंने शिवसेना स्थापित की उनके खिलाफ यह निर्णय दिया है. इस चुनाव आयोग का निषेध करके जनता उध्दव बालासाहब ठाकरे के साथ है़  आनेवाले चुनाव में इस का बदला लिए बगैर हम शिवसैनिक खामोश नहीं रहेंगे़