वाशिम जिले मे 2735 मि मी बारिश

वाशिम. जिले में हो रही जोरदार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए है. इसमें खेत से घर आते समय बीच रास्ते में पड़नेवाला नाला पार करते समय किन्हीराजा ग्राम निवासी 23 वर्षीय युवक किसान भारत सावलकर को

Loading

वाशिम. जिले में हो रही जोरदार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए है. इसमें खेत से घर आते समय बीच रास्ते में पड़नेवाला नाला पार करते समय किन्हीराजा ग्राम निवासी 23 वर्षीय युवक किसान भारत सावलकर को पानी का अंदाजा न होने से वह बह गया़ सोमवार को सुबह जोगलदरी शिवार के पास नाले में एक पेड़ में अटका हुआ उसका शव पाया गया. शहर में हुई जोरदार बारिश के कारण स्थानीय सुभाष चौक की पुरानी तीन मंजिला इमारत एक बाजू का कुछ भाग ढह गया. रात का समय होने से आवागमन नहीं था़ जिससे कोई नुकसान नही हुआ.

जिले में अभी तक कुल 2,735 मि मी वर्षा
जिले भर गत 24 घंटे मे 74.64 वर्षा दर्ज कराई जाकर एक जुन से अभी तक कुल वर्षा 2,735.62 मिमी वर्षा दर्ज की गई है़ इसमें गत 24 घंटे में वाशिम तहसील में 13.36 मिमी तो एक जून से अभी तक 469.84 मिमी, मालेगाव गत 24 घंटे में 35.58 मिमी तो अभीतक कुल 483.41 मिमी, रिसोड में 5.63 मिमी तो अभी तक 366.78 मिमी, मंगरुलपीर में गत 24 घंटे में 12.57 मिमी तो अभी तक कुल 519.07 मिमी, मानोरा में 7.50 मिमी तो अभी तक 413.43 ,कारंजा में गत 24 घंटे में निरंक होकर अभि तक कुल 483.03 मिमी वर्षा दर्ज की गई़ आने वाले 18 तक अतिवृष्टि के संकेत दिए गए हैं इस बारिश से शहर तालाबों में पानी भर गया़ जलाशयों का जलभंडार तेजी बढ़ रहा है.