Old age Voters

Loading

यवतमाल. जिले में लोकसभा चुनाव आगामी 26 अप्रैल को लिए जाएंगे. इसी कड़ी में जिले में मतदाता सूची अपडेट करने विशेष संक्षिप्त पुननिरीक्षण कार्यक्रम के अलावा घर घर जाकर सर्वेक्षण की मुहिम चलाई गई. इसमें अंतिम मतदाता सूची में नए मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ गया है. वहीं 23 हजार 743 मतदाता 85 साल से अधिक उम्र के हैं. चुनाव पारदर्शी और न्यायपूर्वक माहौल में पूरा करने मतदाता सूची को अपडेट करने के अलावा शुद्धीकरण करना महत्वपूर्ण होता है. भारत चुनाव आयोग की ओर से प्रतिवर्ष विशेष संक्षिप्त पुननिरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है. बीते 27 अक्तूबर 2023 को मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट और मतदाता पंजीयन कार्यालय में प्रारूप सूची प्रकाशित करने के बाद कार्यक्रम शुरू किया गया. बीते 27 अक्तूबर 2023 से 23 जनवरी 2024 तक यह अभियान चलाया गया था.

अक्टूबर 2023 की प्रारूप मतदाता सूची में 27,711 मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए. इसके अलावा 16 हजार 433 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए. अंतिम मतदाता सूची में 58 हजार 625 मतदाताओं में नेट बढ़ोतरी होने से कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 61 हजार 168 तक हो चुकी है. इनमें 11 लाख 15 हजार 093 पुरुष मतदाता, 10 लाख 46 हजार 023 महिला मतदाता और 52 तृतीयपंथी मतदाताओं में वृद्धि हुई है.

महिला बचत समूह, आंगनवाड़ी सेविका, गृहनिर्माण सोसाइटी के सहयोग से इस बार महिला मतदाता पंजीयन में बढ़ोतरी हुई है. इसीलिए मतदाता सूची में महिला पुरुष गुणोत्तर 931 से 938 हो चुका है. पुननिरीक्षण कार्यक्रम में 18 से 19 आयु समूह में 28 हजार 313 मतदाता नए सिरे से शामिल हुए है. इसके अलावा 20 से 29 आयु समूह में 30,555 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. प्रारूप सूची में 18 से 19 आयु समूह में मतदाता संख्या 8909 (0.42 फीसदी) है. वहीं जनवरी की अंतिम मतदाता सूची में 28,313 (1.31 फीसदी) हो चुकी है. वहीं 20 से 29 आयु समूह की प्रारूप सूची के मतदाताओं की संख्या 4 लाख 37 हजार 545 (20.56) थी. जबकि अंतिम सूची 4 लाख 32 हजार 947(20.03) हो चुकी है. विविध सामाजिक संस्था, महाविद्यालयों में चलाए गए मतदाता पंजीयन शिविर से आयु समूह के प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है.

15,597 दिव्यांगों मतदाताओं का पंजीयन
दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्र तल मंजिल पर रखने की व्यवस्था की गई है. वहीं 15 हजार 597 दिव्यांग मतदाताओं का पंजीयन किया गया है. इनमें 9004 पुरुष और 5273 महिला मतदाताओं का समावेश है. वहीं इसमें 1320 दिव्यांग मतदाताओं का पंजीयन किया गया है. उक्त आंकड़े लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र निहाय हैं.

जिले में हुआ था 65 फीसदी मतदान
जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के मतदाताओं ने बड़े पैमाने पर इवीएम मशीन के बटन दबाए थे. इस दौरान 65.89 फीसदी मतदान हुआ था. आगामी 26 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा चुनाव में भी प्रशासन को इस बार भी शतप्रतिशत वोटिंग होने की उम्मीद बनी हुई हैं. लोस चुनाव में शतप्रतिशत वोटिंग बढाने के लिए प्रशासन की ओर से निरंतर मतदाता जागरूकता की जा रही है.