40 वर्ष पुरानी पानी टंकी पर प्रशासन दे ध्यान, जलापूर्ति के लिये नही किया जाता उपयोग

    Loading

    • मुसलाधार बारिश के चलते लोगो मे दहशत
    • 1980 के दशक में हुआ था निर्माण 

    मारेगाव . मारेगाव शहर के प्रभाग क्र चार में स्थित पानी की टँकी का निर्माण सन1980 के दशक में निर्माण कार्य किया गया था शहर की आबादी के हिसाब से इसटाकी से सम्पूर्ण शहर को जलापूर्ति की जाती थी,जिसका पानी तहसिल के भालेवाड़ी ग्राम से एक कुवें से इस टाकी तक पहुँचाया जाता था.

    लेकिन जलसंकट बढ़ने से इस टंकी को उपयोग में नही लाया जा रहा है,40 वर्ष जूनि पाणी की टँकी के इर्द गिर्द रिहाइशी इलाका होने से खतरे का अंदाज लगाया जा रहा है.इसी बीच सामने आयी जानकारी के मुताबिक, स्थानिक प्रशासन के पास पानी टंकी के निर्माण का लेखा जोखा नही होने की बात सामने आयी है.जिससे ज़िला जलापूर्ति विभाग ने इस और ध्यान देने की जरूरत है.

    इस पानी के टंकी को निष्क्रिय करने का समय कब खत्म होंगा इस बारे में स्थानिक प्रशासन को आदेश देने की मांग की जा रही है.बता दें की मारेगांव शहर की बढती आबादी के बाद सरकारी स्तर पर नवरगाँव मध्यम प्रकल्प से जलापूर्तिँ की जा रही है, इसके लिए मारेगाव शहर में बड़ी टँकी का निर्माण किया गया ,जो आज शहर के कुछ जलसंकटग्रस्त हिस्सो को जलापूर्ति कर रही है.