शहर के साप्तहिक बाजार में गंदगी का आलम, गंदगी होने से नागरिक समेत व्यापारी हो रहे परेशान

    Loading

    आर्णी: आर्णी ग्रामपंचायत के समय  पर लाखों रूपये खर्च कर शहर के सप्ताहिक बाजार के लिए ओटो व मांस, मछली बिक्री केंद्र का निर्माण किया गया था। ताकि नागरिक समेत व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना  पड रहा है।

    शहर में साप्तहिक बाजार भरने के लिए ओटों का निर्माण किया गया था। यह जगह गहरी होने की वजह से बारिश के समय पर शहर का गंदा पानी साप्तहिक बाजार में जमता है। साथ ही इस परिसर में रहनेवाले लोग भी बाजार परिसर में कचरा फेंकते है। साथ ही शहर का गंदा पानी भी उस जगह पर जमता है।

    जिस वजह से नागरिकों का स्वास्थ्य खराब हो गया है। इस जगह पर गंदगी का आलम छाया है। इस वजह से यहा साप्ताहिक बाजार भरना बंद हुआ है। ऐसे में नगर पालिका प्रशासन ने इस ओटे की स्वच्छता कर यहां साफ सफाई करना आवश्यक है। इस जगह पर नए सीरे से ओटे का निर्माण करने की मांग परिसर के नागरिकों ने की है।