cricket betting
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    • यवतमाल पुलिस की छापेमारी के बाद वणी शहर पुलिस भी अलर्ट

    वणी. चिखलगांव के एक लेआउट में चलाए जा रहे आईपीएल क्रिकेट सट्टे पर वणी पुलिस ने मंगलवार की रात में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान क्रिकेट का सट्टा खेलने वाले चार आरोपियों को हिरासत में लिया. घटनास्थल से वणी पुलिस ने 8 लाख 48 हजार 515 रुपयों का माल जब्त किया.मिली जानकारी के अनुसार 10 मई को लखनऊ और गुजरात के बीच आईपीएल क्रिकेट मैच खेला गया.

    इस मैच पर चिखलगांव के खुराणा ले आउट में रहने वाले अब्दुल छनील अ. शेख नामक व्यक्ति द्वारा सट्टा खेले जाने की खबर दी गई. वणी पुलिस थाने के थानेदार रामकृष्ण महल्ले ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को कार्रवाई करने की सूचनाएं दी.  जिसके बाद पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण हिरे, पुलिस नायक दीपक, पुलिस सिपाही विशाल, अनिल,  शंकर ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान उसके घर का दरवाजा भीतर से बंद दिखाई दिया.

    पुलिस ने चिखलगांव निवासी संदीप देवगडे, वरोरा निवासी सौरभ मेश्राम, शिवदास तडस व घर मालिक अ. छनील अ. शेख को हिरासत में लिया. वहीं अन्य तीन आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. आरोपियों के पास से नगद 88 हजार रुपए, मोबाइल, एक चार पहिया वाहन, एक दुपहिया सहित  8 लाख 48 हजार 515 रुपयों का माल जब्त किया गया.

    यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. दिलीप पाटील भुजबल, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. खंडेराव धरणे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय पुजलवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रामकृष्ण महल्ले, उपनिरीक्षक प्रवीण हिरे, दीपक बोढे, विशाल गेडाम, शंकर चौधरी, अनिल मेश्राम ने की. मामले की जांच वणी पुलिस कर रही है.