File Photo
File Photo

    Loading

    यवतमाल. यवतमाल जिले में बीते सप्ताह के लगातार हो रही बारिश ने सभी तहसीलों में हाहाकार मचाया हुआ है.जिले में नदी नाले लबालब होकर बह रहे हैं,कई नदियों में आई बाढ़ आने के कारण पूसद, घाटंजी, कलंब रालेगांव, वनी इन तहसील के अनेक गांवों का संपर्क तहसीलों के मुख्यालय से टूट चुका था.

    प्रशासनिक स्तर पर मिली जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में बाढ़ में बहकर 7 लोगों की मौत हो चुकी है.पिछले 24 घंटों में सभी तहसीलों में मूसलाधार बारिश गिरी,इस दौरान जिले के 11 राजस्व मंडल में अतिवृष्टि दर्ज की गई,जिले की बड़ी नदियों और बड़े नालों में पानी का तेज बहाव और बाढ़ जैसी स्थिति निर्माण होने से बाढ़ के पानी से नदी तट पर बसे अनेक गांवों और फसलों को नुकसान पहुंचने की जानकारी मिली.

    कलंम तहसील के मांगरुल, मुरादपुर सातेफल, वणी तहसील की भूलाई, कवडी, सेलू, नया सावंगा झूला, चिंचोली, घाटंजी तहसील के मिर्जा, वरुड, पुसद तहसील के कुछ गांव मिलाकर लगभग 13 गांवों का बारिश के बाद नदीयों और पुलों पर आयी बाढ के कारण संपर्क मुख्यालय से टूट चुका था.इसके अलावा मंगलवार तक भारी बारिश के कारण जिले में लगभग 14 रास्ते यातायात के लिए बंद हो चुके थे,दारव्हा के निकट बोरी अरब के अडाण नदी के नदी का पुल पानी के नीचे चला गया,जिससे 2 दिनों से यवतमाल दारव्हा और आसपस के गांवों का एक दुसरे  से संपर्क टूट चुका था.उमरखेड के निकट हदगांव के पुल पर पानी होने से यहां के गांव का भी संपर्क टूटा हुआ था.

    बॉक्स

    प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीते डेढ़ माह में हुई बारिश के कारण बार में भरकर 7 लोगों की मौत हो गई,इसमें यवतमाल तहसील में 1,पुसद में एक रालेगांव में तीन और बाबुलगांव तहसील के दो लोगों का समावेश है.इसी बीच अतिवृष्टि ने जुलाई माह में सवा दो लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसल को नुकसान पहुंचाया था इसके बाद हुई बारिश के कारण जिले के सभी तहसीलों में खरीफ फसल नुकसान क्षेत्र का दायरा बढा है.

    प्रशासनिक स्तर पर फसलों के नुकसान की सर्वे और पंचनामा कार्रवाई जारी है,बीते 48 घंटों में हुई जोरदार बारिश के कारण मारेगांव तहसील में 132 हे.,दारव्हा तहसील में 158 और यवतमाल तहसील में 561 हेक्टेयर की खरीफ फसल पानी में डूब गई.जबकि अतिवृष्टि से 214 घरों को नुकसान पहुंचा है इसके अलावा 8 अगस्त को पुसद तहसील के बोरगांव शिवार और टाकलगांव मांगुर्डा के पास 2 लोग बाढ़ में बह गए,इसमें एक पुलिसकर्मी का समावेश था,दोनों को बुधवार 10 अगस्त तक आपदा प्रबंधन विभाग का बचाव दस्ता खोजन में जुटा हुआ था.