प्रधानमंत्री आवास योजना में सरपंच व ग्रामसचिव का मनमर्जी कामकाज

    Loading

    दारव्हा. तहसील के गुट ग्रामपंचायत डोल्हारी (घनापुर) में प्रधानमंत्री आवास योजना में सरपंच व सचिव मनमर्जी कामकाज करने का अरोप कर नागरिकों ने लगाकर उपविभागीय अधिकारी  व गूट विकास अधिकारी दारव्हा के पास ज्ञापन सौपा. 

     डोल्हारी ग्रामपंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामिण प्रपत्र (ड) आवास प्लस के पात्र व अपात्र लाभार्थी की सूचि तैयार करते समय व प्राधन्यक्रम देने के लिए सरपंच व ग्रामसचिव ने कोई भी ग्रामसभा नही ली. देनों ने संगमत कर अन्य सदस्यों को भी विश्वास में ना लेते हूए नियमों का उलघंन कर सूचि तैयार की गई है.  तैयार की गई सूचि में जरूतमंद को अवसर नही दिया गया. 

    वर्ष 2016-17 में तैयार की गई प्रपत्र (ड) अनुसूचित जाती प्रवर्ग के कूल 14 होने के बाद भी आज के स्थिती में तैयार किए सूचि में 20 से अधिक एक ही प्रवर्ग के लाभार्थी को अवसर दिया है. ज्ञापन सौपते समय ग्रामपंचायत सदस्य धीरज सोनवणे, हिम्मत वाघमारे, ग्रामस्थ सतीश बनसोड, हरिकिसं बेलखेडे, कैलास कटके, नंदाबाई गावंडे, गौकर्णा मून, कैलास सोनवणे,रामप्रभू वाघमारे,पवन कटके,संजीव चव्हाण समेत उपस्थित थे.