बिक्रम सिंह मजीठिया (Photo Credits-ANI Twitter)
बिक्रम सिंह मजीठिया (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    चंडीगढ़: अकाली नेता और ड्रग्स मामले में जेल में बंद विक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ने वाली है। पंजाब की सत्ता में काबिज होते ही और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही भगवंत मान ने ड्रग्स मामले की जांच के लिए नई एसआईटी घोषित कर दी है। जिसकी अध्यक्षता एआईजी एस राहुल करेंगे और दोबारा जांच कर रिपोर्ट सरकार को देंगे। इस बात की जानकारी राज्य के डीजीपी वीरेश कुमार भवरा ने दी। 

    डीजीपी ने कहा, शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़े एक ड्रग मामले की जांच के लिए एआईजी एस राहुल की अध्यक्षता में चार सदस्यों वाली एक नई एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जांच ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी जांच की निगरानी करेंगे।

    ड्रग्स मामले को लेकर जेल में बंद 

    वर्तमान में मजीठिया ड्रग्स मामले में जेल में बंद है। चुनाव के पहले चन्नी सरकार ने ड्रग्स मामले को लेकर मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, चुनाव को देखते हुए अदालत ने उन्हें 24 फ़रवरी तक गिरफ़्तारी से राहत दी थी।  वहीं मतदान के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।