ANI Photo
ANI Photo

    Loading

    जम्मू. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक स्थानीय बस में आग लग गई। जिससे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 24 घायल हो गए हैं। यह जानकारी जम्मू संभाग के ADGP ने दी।

    जानकारी के मुताबिक, यह बस कटरा से जम्मू जा रही थी। जहां, कटरा से लगभग 3 किमी पहले नोमाई के पास बस में आग लग गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटरा आधार शिविर है।

    जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने बताया कि कटरा से जम्मू जा रही बस में आग लग गई। आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में विस्फोट का संकेत नहीं है, लेकिन जांच जारी है, अभी कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। घटना में 4 की मौत और 24 घायल हुए हैं।

    वहीं, रियासी की उपायुक्त बबीला रकवाल ने बताया कि, “यह कोई धमाका नहीं था, बल्कि ओवरहीटिंग (मौसम के कारण) के कारण बस के टैंक में विस्फोट हुआ। 3-4 लोगों की मृत्यु हुई हैं लगभग 22 लोग घायल हुए हैं।”