File Photo
File Photo

Loading

पटना. बिहार (Bihar) के सात जिलों में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में नौ व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि बांका और बक्सर में दो-दो, भागलपुर, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद और जमुई जिले में आकाशीय बिजली गिरने की विभिन्न घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में लोगों की मौत होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने सभी लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाले सुझावों का अनुपालन करने की अपील की। (एजेंसी)