Assam: Massive fire broke out in Bokajan market in Karbi Anglong district, so far no casualty has been reported
ANI/ Twitter

    Loading

    दिसपुर: एक बड़ी खबर के अनुसार असम के कार्बी आंगलोंग जिले के बोकाजन बाजार इलाके में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

    खबरों के मुताबिक, बाजार में अचानक आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई ।इलाके में धुआं फैलने से लोगों में दहशत का माहौल  बन गया । आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया ।

    बता दें कि, इससे पहले भी असम के जोरहाट शहर की हरिजन कॉलोनी में भीषण आग लग गई थी ।जिसके वजह से से कम से कम 35 मकान जलकर राख हो गए थे। यह आग एक घर के बिजली इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी थी । वहीं, फायर ब्रिगेड को आग बजाने के लिए पांच घंटे मशक्कत करनी पड़ी थी। इस आग के चपेट में आने से 10 एलपीजी सिलेंडर फट गए थे ।साथ ही दो मोटरसाइकिलें, फर्नीचर, कपड़े और बर्तन जलकर खाख हो गए थे ।