KCR's meeting with Uddhav Thackeray and Sharad Pawar in Mumbai, Fadnavis said- such experiments have failed in the past
Photo: Twitter/@ANI

    Loading

    नई दिल्ली/मुंबई. दोपहर कि बड़ी खबर के अनुसार आज तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर (K Chandra Shekhar Rao) रविवार को मुंबई के पहुंचे, जहां वह महाराष्ट्र के अपने समकक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से उनके सरकारी निवास ‘वर्षा’ में जाकर मुलाकात की। बताया जा रहा है कि यह भेंट BJP की कथित ‘जन विरोधी’ नीतियों के लिए उनके अभियान का हिस्सा है। 

    होगी शरद पवार से भी मुलाकात 

    इसी क्रम में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे से उनके आवास पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर मुलाकात की और उनके साथ दोपहर का भोजन भी किया। वहीं सूत्रों के अनुसार CM ठाकरे से मुलाकात के बाद राव, पवार के आवास जाएंगे और राष्ट्रीय राजनीति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद राव शाम में हैदराबाद वापस लौटेंगे।   

    गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के अध्यक्ष ठाकरे ने पिछले हफ्ते ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को फोन किया था और उन्हें मुंबई आमंत्रित भी किया था।  इतना ही नहीं ठाकरे ने भाजपा की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और संघीय भावना को बनाए रखने के लिए राव की “लड़ाई” को “पूर्ण समर्थन” देने की घोषणा की है। 

    राव को ठाकरे का साथ 

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा तब कहा था कि राव से मिलने के बाद इस मुद्दे पर भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी। सतह ही राव के प्रयासों की सराहना करते हुए ठाकरे ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने देश को विभाजनकारी ताकतों से बचाने के लिए सही समय पर आवाज उठाई है। 

    गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा ने भी हाल ही में तेलंगाना CM के चंद्रशेखर राव को फोन किया था और उनकी “लड़ाई” को अपना पूर्ण समर्थन दिया था।