Jagdish Shettar and Mahesh Tenginkai
ANI Photo

Loading

हुबली (कर्नाटक). भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) लड़ने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार (Jagdish Shettar) को हुबली-धारवाड़ (मध्य) सीट पर भाजपा उम्मीदवार महेश तेंगिनाकाई (Mahesh Tenginakai) ने 34,289 मतों के अंतर से हरा दिया। पहली बार चुनाव लड़ने वाले भाजपा उम्मीदवार ने छह बार के विधायक शेट्टार को शिकस्त दी।

विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर शेट्टार ने 16 अप्रैल को भाजपा छोड़ दी थी और हुबली-धारवाड़ (मध्य) के विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था। शेट्टार को 60,775, जबकि महेश को 95,064 वोट मिले।

वहीं, जद (एस) उम्मीदवार सिद्धलिंगेशगौड़ा एम. को 513 वोट मिले, जबकि इस सीट पर 1,251 मतदाताओं ने‘नोटा'(इनमें से कोई नहीं) का विकल्प चुना।

शेट्टार ने 2018 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी और तब उन्होंने कांग्रेस के महेश नलवाड़ को 21,306 मतों के अंतर से हराकर विधानसभा चुनाव में अपनी छठी जीत दर्ज की थी।