लोकल ट्रेन (Photo Credits-@AnandAathiraa)
लोकल ट्रेन (Photo Credits-@AnandAathiraa)

    Loading

    नई दिल्ली: चेन्नई (Chennai) में एक बड़ा हादसा आज टल गया है। बताना चाहते हैं कि यहां लोकल ट्रेन (Local Train) का एक डिब्बा प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा होगा। हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। 

    ज्ञात हो कि चेन्नई में यह घटना उसवक्त हुई जब खाली इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) को यार्ड से प्लेटफॉर्म पर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ईएमयू रेक को लेकर जाते वक्त प्लेटफॉर्म के बफर एंड को तोड़ते हुए आगे निकल गई और प्लेटफॉर्म 1 को क्षतिग्रस्त कर दिया। 

    इस पूरे हादसे पर दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस. गुगणेशन ने पत्रकारों से बात की है। उन्होंने कहा कि हादसे के समय रेक खाली था और उसमें कोई यात्री सवार नहीं था। साथ ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। जब यह हादसा हुआ तो शंटर भी रेक से कूद गया। उसे भी कोई चोट नहीं आई है। हादसे की वजहों को जानने के लिए उचित स्तर पर जांच की जाएगी।