
नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) को लेकर सियासी संग्राम जारी है। कांग्रेस (Congress), बीजेपी (BJP), आप (AAP) सहित अन्य दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इन सब के बीच बलाचौर में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 1984 दंगों से रंगे हैं कांग्रेस के हाथ, अब ये आपके सामने वोट मांगने आए हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 1984 में दिल्ली में दंगे हुए। कांग्रेस पार्टी के नेता तब कहते थे कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। अब ये आपके सामने वोट मांगने आए हैं। ये वो लोग थे, जिन्होंने दंगों में अपने हाथ खून से रंगे थे, ये वो कांग्रेसी थे, जिन्होंने मानवता को शर्मशार किया था। ये वो कांग्रेसी थे जिन्होंने आजाद भारत में ऐसी स्थिति ला दी जिसमें भाई-भाई को मारने लगा था।
During the 1984 riots in Delhi, Congress leaders used to say “when a big tree falls, the earth shakes”. They had their hands stained with blood. They brought such a situation where Sikh brothers & sisters were killed and now they are asking for your votes: BJP President JP Nadda pic.twitter.com/s34d9OZw2e
— ANI (@ANI) February 12, 2022
नड्डा ने कहा कि 30 साल तक दिल्ली से लेकर पंजाब तक आरोपी घूमते रहे, किसी ने सुध नहीं ली। कमीशन बैठे, जांचे हुई, लेकिन पीड़ितों के आंसू पोछने के लिए कोई नहीं आया। पीएम मोदी ने एसआईटी बिठाई और आज दिल्ली के दंगों में जिनके हाथ खून से रंगे थे, वो आज जेल में हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में 2014 में 18 लाख स्कॉलरशिप थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन्हें बढ़ाकर 31 लाख कर दिया है। करीब 1517 नए स्कूल बने हैं। भारत सरकार ने 2014 के बाद 6 नवोदय विद्यालय खोले गए हैं। 14 स्पोर्ट्स सेंटर बने हैं।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमारे गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे जिन्होंने कभी झुकना नहीं सीखा, उन्होंने धर्म की लड़ाई लड़ते-लड़ते अपना बलिदान दिया था। मोदी जी ने 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ जो सारे देश में मनेगा इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 12.25 लाख गैस कनेक्शन पंजाब में मोदी सरकार ने दिए हैं।
मोदी सरकार ने 1,000 दिनों में 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाई है। पंजाब में भी शत-प्रतिशत घरों में बिजली पहुंचाई गई है। वे बोले कि पंजाब में पिछले 5 साल में करीब 132.80 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न एमएसपी पर खरीदा गया है, जिसमें 23,000 करोड़ रुपये एमएसपी पर पंजाब के किसानों को भुगतान किया गया है।
भाजपा चीफ ने कहा कि पंजाब में बहुत लोग अपने आप को किसान नेता कहलाते हैं। लेकिन आप बताइए, भारत में कोई ऐसा प्रधानमंत्री हुआ जिसने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 1.80 लाख करोड़ रुपये 10 किस्तों में 2,000-2,000 रुपये पहुंचाने का काम किया है। ये मोदी जी ने किसानों को पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हम पंजाब को ड्रग्स फ्री पंजाब बनाएंगे। आज दीमक की तरह ड्रग्स पंजाब को बर्बाद कर रहा है। परिवार के परिवार इसके कारण परेशान हैं। लेकिन पंजाब की सरकार आंख मूंदे हुए, इस पर हामी भरते हुए दिखती है। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो यही होगा।