भीषण गर्मी के बीच सीएम योगी ने दिए हर जिले में पेयजल व्यवस्था कराने के निर्देश

    Loading

    लखनऊ : प्रदेश में लगातार गर्मी (Heat) का प्रकोप (Outbreak) जारी है। पारा 40-42 डिग्री (40-42 Degree) के पार है जिसको संज्ञान में लेते हुए संवेदनशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जिला प्रशासन (District Administration) और विभाग (Department) के अधिकारियों को पेयजल (Drinking Water) की उपयुक्त व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रीष्म लहर से नागरिकों और जीव-जन्तुओं (Animals) को बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करते हुए ये दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए चिंता जताई है और कहा कि गर्मी को तो नहीं नियंत्रित किया जा सकता परंतु उससे  बचने के लिए सभी कारागर उपाय अपनाना आवश्यक है। 

    गर्मी से राहत के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था की जाए

    मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों के निर्देशित किया कि वे जिलों में शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर निकाय से समन्वय बनाकर सार्वजनिक स्थलों जैसे बाजारो, प्रमुख कार्यालय और चिन्हित सार्वजनिक स्थलों में गर्मी से राहत के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था की जाए, ताकि जनसामान्य इन स्थलों पर गर्मी से अपना बचाव कर सके। गांव स्तर पर सभी तालाबों में ट्यूबवेल के द्वारा पोखरों को भरने के लिए भी निर्देश दिए। 

    घरों के बाहर चिड़ियों और जानवरों के लिए पानी उपलब्ध कराएं

    इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी एनजीओ से भी अपील की कि वो अपने स्तर से लोगों को पानी पहुंचाते रहे ताकि किसी को भी कमी ना हो। मुख्यमंत्री ने लोगों से भी कहा की वो अपने घरों के बाहर चिड़ियों और जानवरों के लिए पानी उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने जंगलों में जानवरों के लिए भी पीने के पानी की व्यवस्था कराने की दिशा में वन विभाग को निर्देश दिए।