Azam Khan
File Photo: ANI

    Loading

    -राजेश मिश्र

    लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) का संकट कटने का नाम नहीं ले रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपालसिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) जहां नाराजगी का राग अलापते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लगातार पींगे बढ़ा रहे हैं, वहीं पार्टी के प्रमुख मुस्लिम चेहरे आजम खान (Azam Khan) का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

    सपा नेता आजम खान ने रविवार को उनसे मिलने सीतापुर जेल पहुंचे पार्टी प्रतिनिधिमंडल को बैरंग लौटा दिया। आजम इस कदर नाराज हैं कि सपा विधायक रविदास महरोत्रा के नेतृत्व में खुद पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के भेजे गए प्रतिनिधि मंडल से मिलने से इंकार कर दिया। हालांकि बीते हफ्ते ही नाराज चाचा शिवपाल से आजाम खान ने सीतापुर जेल में एक घंटे तक मुलाकात की थी।

    सपा डेलिगेशन एक घंटे तक करता रहा इंतजार

    जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक घंटे तक सपा डेलिगेशन इंतजार करता रहा और आजम मिलने से इनकार करते रहे। आजम खान ने कहा कि वो अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से सपा प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिल सकते हैं। रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय के लिए सरकारी जमीन कब्जाने सहित कई अन्य आरोपों के चलते आजम खान जेल में बंद हैं। उन्होंने हाल ही में विधानसभा चुनाव जेल से ही लड़कर जीता है। आजम खान खुद को लेकर सपा प्रमुख के रवैये से नाराज हैं और उनके समर्थक अखिलेश यादव के इस मामले में कोई आंदोलन न छेड़ने और अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं।

    सपा का कुनबा टूटता हुआ नजर आ रहा!

    गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी अब पहले से कमजोर होती नजर आ रही है। मुलायम सिंह यादव अपनी खराब सेहत की वजह से राजनीति में उतने सक्रिय नहीं है जितना पहले हुआ करते थे। हालांकि अखिलेश यादव सपा को मजबूत करने के लिए मेहनत कर रहे हैं, लेकिन सपा का कुनबा टूटता हुआ नजर आ रहा है। चाचा शिवपाल यादव से अखिलेश यादव के रिश्ते सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

    शिवपाल यादव ने की थी आजम से मुलाकात

    अभी हाल में जब शिवपाल यादव ने आजम से सीतापुर जेल में मुलाकात की थी तो उसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला था। यहां तक कि शिवपाल ने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव तक को हमले में लपेट लिया था। शिवपाल ने कहा था कि मुलायम और अखिलेश यादव चाहते तो आजम खां जेल से बाहर आ सकते थे। इसके बाद से ही अखिलेश यादव के खेमे में हलचल मच गई है। 

    डैमेज कंट्रोल करते नजर आ रहे अखिलेश यादव

    इसका नतीजा यह रहा कि अखिलेश यादव अब पूरे मामले में डैमेज कंट्रोल करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने आजम को मनाने के लिए सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा जेल भेजा, लेकिन आजम खान ने अखिलेश यादव के भेजे दूत से मिलने से साफ मना कर दिया।