यूपी में अवैध कब्जा करने वाले दबंगों की संपत्तियों पर फिर चलेगा बाबा का बुलडोजर, अधिकारियों को दिया आदेश

    Loading

    गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जमीनों पर अवैध कब्‍जे (illegally occupied land) करने वालों को करारा सबक सिखाने के आदेश देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में जनता दर्शन कार्यक्रम (public darshan program) के दौरान करीब 200 फरियादियों की समस्याएं सुनीं और इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों को सख्त कानूनी कार्रवाई कर ‘करारा सबक’ सिखाया जाए। 

    उन्होंने कहा कि अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को हमेशा प्राथमिकता पर रखें और हर पीड़ित की समस्या का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आदित्यनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोजित जनता दर्शन में कुर्सियों पर बैठे लोगों तक खुद पहुंचे और सबकी समस्याओं को सुनते हुए आश्वस्त किया कि हर समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

    इस दौरान एक महिला ने आवास की समस्या बताई। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि महिला को मकान उपलब्ध कराया जाए।  मुख्यमंत्री ने इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार वाले फरियादियों को भरोसा दिलाया कि धन के अभाव में किसी का इलाज रुकने नहीं दिया जाएगा।

    बता दें कि यूपी में बाबा का बुलडोजर देश भर में चर्चा का विषय बना रहता है। यूपी में अवैध कब्जा पर भूमाफिया के खिलाफ योगी सरकार एक्शन में हैं। गोरखपुर में लोगों की समस्या सुनने के बाद सीएम योगी ने चेतावनी दी है कि जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उनके इस बयान के बाद राज्य में एक बार फिर बाबा का बुलडोजर चर्चा में है।