Bhim Army Chief chandraskehar azad par deadly Attacked

Loading

लखनऊ: आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) पर उत्तर प्रदेश सहारनपुर (Saharanpur) के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ है। भीम आर्मी नेता चंद्र शेखर आजाद के काफिले पर कर से आए हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। हमले के बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।  हमले की तस्वीर सामने आई है, इसमें दिख रहा है कि भीम आर्मी चीफ को कमर के पास से गोली छूते हुए निकल गई। साथ ही गाड़ी के शीशे टूटे दिख रहे हैं।

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने कहा, “आधे घंटे पहले, चंद्र शेखर आज़ाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी। एक गोली उनके पास से निकल गई। वह ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”

नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्‍यू मांगलिक ने बताया कि आजाद देवबंद में अपने एक समर्थक के घर तेहरवी में शामिल होने गए थे। उन्होंने बताया कि हमला तब हुआ जब वह वहां से वापस लौट रहे थे।  मांगलिक ने बताया, ‘‘हमलावर एक कार में थे और उन्होंने आजाद की एसयूवी पर गोलियां चला दीं। एक गोली आजाद के पेट को छू कर निकल गयी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” पुलिस सूत्रों के अनुसार हमले के बाद हमलावर मौके से भाग गये, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेरे लोगों ने उन्हें पहचान लिया: चंद्रशेखर आज़ाद 

भीम आर्मी चीफ ने कहा, “मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उन्हें पहचान लिया। उनकी कार सहारनपुर की ओर चली गई। हमने यू-टर्न ले लिया। घटना के वक्त मेरे छोटे भाई समेत हम पांच लोग कार में थे।” 

शिवपाल सिंह ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अराजक तत्व अपने सभी हदों और सरहदों को तोड़ने लगे हैं। यूपी में विपक्ष अब सत्ता और अपराधियों दोनों के निशाने पर हैं। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है। जाग जाओ सरकार!”