यूपी में पर्यटन के समग्र विकास पर जोर, अयोध्या और काशी का खास ख्याल

    Loading

    लखनऊ: स्थानीय स्तर पर रोजी-रोजगार के लिहाज से संभावनाओं के पर्यटन क्षेत्र के समग्र विकास को बजट में तरजीह दी गई है। साथ ही भगवान श्रीराम की अयोध्या (Ayodhya) और शिव की काशी (Kashi) का खास ख्याल रखा गया है। हर विधानसभा क्षेत्र में किसी एक पर्यटन स्थल के विकास के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री पर्यटन स्थल योजना के लिए बजट (Budget) में सर्वाधिक 250 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। उल्लेखनीय है कि इस योजना का मकसद ही स्थानीय स्तर पर किसी एक पर्यटन स्थल (Tourist Places) को विकसित करना था। इस योजना के लिए विधायकों से प्रस्ताव मांगे गए थे।

    पर्यटन के समग्र विकास के साथ ही बजट में अयोध्या और काशी का खास ख्याल रखा गया है। अयोध्या और काशी में पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिए 100-100 करोड़ रुपए  की व्यवस्था प्रस्तावित है। 

    विन्ध्य धाम तीर्थ विकास परिषद के लिए तीन करोड़ 50 लाख रुपए का प्रस्ताव 

    भगवान राम ने वनवास के दौरान जिस चित्रकूट में सीता और लक्ष्मण के साथ सर्वाधिक समय बिताया था उसके विकास के लिए बजट में 3 करोड़ 50 लाख रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह देश के प्रमुख शक्तिपीठों में शुमार विन्ध्य धाम तीर्थ विकास परिषद के लिए तीन करोड़ 50 लाख रुपए का प्रस्ताव भी बजट में है।