PHOTO- @Dr_SQRIlyas
PHOTO- @Dr_SQRIlyas

Loading

लखनऊ: देश में मुसलमानों (Muslims) के सबसे बड़े संगठन ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ (All India Muslim Personal Law Board) के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी (Rabe Hasni Nadvi) का गुरुवार को लखनऊ में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। बोर्ड के एक सदस्य ने इसकी जानकारी दी। बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली (Khalid Rasheed Farangi Mahali) ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मौलाना राबे हसनी नदवी पिछले काफी समय से बीमार थे और आज दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे उन्होंने लखनऊ स्थित इस्लामी शिक्षण संस्थान नदवतुल उलमा (नदवा) में आखिरी सांस ली।

मौलाना फरंगी महली ने बताया कि नदवी को चार दिन पहले निमोनिया होने पर रायबरेली स्थित उनके पुश्तैनी घर से लखनऊ लाया गया था। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में तीन बेटियां हैं। 

उन्होंने बताया कि मौलाना नदवी पिछले करीब 21 साल से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष थे। उनकी नमाज-ए-जनाजा आज रात 10 बजे नदवा में पढ़ी जाएगी और शुक्रवार सुबह आठ बजे रायबरेली में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। (एजेंसी)