FILE PHOTO
Reprsentative Image

Loading

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर जिले (Bulandshahr district) के ककोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने जाली मुद्रा रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि ककोड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्तियों के पास नकली नोट हैं, 

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन दूसरा आरोपी फरार हो गया। उन्‍होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से नकली नोट (Fake Currency) बरामद किए गए और उसकी पहचान रिंकू के रूप में की गई है। रिंकू ने पुलिस को बताया कि भागने वाले संदिग्ध का नाम सागर है। 

सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी फरीदाबाद (हरियाणा) जिले के छांयसा थाना इलाके के माडिया मोहल्ले के रहने वाले हैं और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। भाषा सं आनन्द सिम्मी सिम्मी